अनूपपुर। मध्य प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री प्रभुराम चौधरी मंगलवार को शहडोल जिला अस्पताल का जायजा लेने के बाद अनूपपुर पहुंचे. यहां भी उन्होंने जिला अस्पताल का निरीक्षण किया. शहडोल में लगातार हो रही बच्चों की मौत के बाद स्वास्थ्य मंत्री दौरे पर हैं. वे शहडोल संभाग के सभी जिला अस्पतालों में जाकर निरीक्षण कर रहे हैं.
किसी प्रकार की लापरवाही नहीं की जाएगी बर्दाशत
अनूपपुर जिला अस्पताल का निरीक्षण करने के बाद स्वास्थ्य मंत्री प्रभुराम चौधरी ने अनूपपुर में दो वेंटीलेटर सुविधा देने की बात कही है. इसके अलावा उन्होंने कहा कि जिला अस्पताल में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी.
NICU का किया निरीक्षण