अनूपपुर। नए साल के पहले दिन दो केंद्रीय मंत्री जिले की सुप्रसिद्ध मां नर्मदा उद्गम स्थली पवित्र नगरी अमरकंटक पहुंचे. भारत सरकार के पंचायत एवं ग्रामीण विकास राज्य मंत्री गिरिराज सिंह तथा भारत सरकार के खाद्य प्रसंस्करण उद्योग एवं जल शक्ति राज्य मंत्री प्रहलाद सिंह पटेल ने नववर्ष पर आध्यात्मिक व धार्मिक कार्यों को अपना समय दिया.
Happy New year 2022: ईश्वर के आर्शीवाद के साथ नए साल की शुरूआत, अमरकंटक में दो केंद्रीय मंत्रियों ने की पूजा - पंचायत एवं ग्रामीण विकास राज्य मंत्री गिरिराज सिंह
नए साल के पहले दिन(Welcome 2022) केंद्र सरकार के दो मंत्री अमरकंटक पहुंचे और पूजा-अर्चना की. इस दौरान देशवासियों के लिए मंगल कामना की गई.
अमरकंटक में दो केंद्रीय मंत्री
नए साल के मौके पर भारत सरकार के खाद्य प्रसंस्करण उद्योग एवं जल शक्ति राज्यमंत्री प्रहलाद सिंह पटेल ने नव वर्ष के पहले दिन पवित्र नगरी अमरकंटक के श्री नर्मदा उदगम एवं मन्दिर में दर्शन पूजन अर्चना कर नागरिकों की सुख समृद्धि की मंगल कामना की. देशवासियों के सुख समृद्धि की मंगल कामना के लिए आचार्यों द्वारा विधि विधान से मंत्रोच्चार के साथ पूजा अर्चना कराई गई. वहीं दोनों केंद्रीय मंत्रियों ने अमरकंटक स्थित मृत्युंजय आश्रम में स्वामी हरिहरानंद महाराज से मुलाकात की तथा धर्म व अध्यात्म पर लंबी चर्चा की. इस दौरान मंत्रीगणों ने आश्रम में ही नर्मदा परिक्रमा वासियों के साथ भोजन ग्रहण किया.