अनूपपुर। राज्यपाल मंगुभाई पटेल (Governor Mangubhai Patel) ने कहा है कि आदिवासियों का जीवन सुधारना हमारे समक्ष अद्वितीय चुनौती है. इन्दिरा गांधी जनजातीय राष्ट्रीय विश्वविदयालय अमरकंटक में सिकिल सेल की बीमारी से बचाव के लिए हुई परिचर्चा में राज्यपाल ने कहा, कि सिकिल सेल पीड़ितों को विशेषज्ञ चिकित्सकों की सेवाएं मिलनी चाहिए. गवर्नर मंगुभाई पटेल ने कहा कि विश्वविद्यालय द्वारा दी जा रही शिक्षा रोजगारमूलक होनी चाहिए.
आदिवासियों का विकास बड़ी चुनौती
राज्यपाल ने कहा कि मध्यप्रदेश में बड़ी संख्या में आदिवासी समाज के लोग रहते हैं. प्रदेश की लगभग 21 प्रतिशत आबादी आदिवासियों की है. आदिवासी समाज आज भी विकास की रफ्तार में काफी पीछे है. राज्यपाल (Governor Mangubhai Patel) ने कहा है कि आदिवासियों के सर्वांगीण विकास में हम सबकी भागीदारी होनी चाहिए. सरकार ने सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास और सबका प्रयास का नारा दिया है. आदिवासी समाज के लोगों के बीच जाकर हम शासन द्वारा कल्याणकारी योजनाओं को कैसे लागू करें. हमारे समक्ष ये अद्वितीय चुनौती है.