अनूपपुर। भारत आज जानलेवा कोविड-19 के रोजाना बढ़ रहे संक्रमण से चिंतित है. मध्यप्रदेश में भी कोरोना वायरस के केस बढ़ते जा रहे हैं, दिहाड़ी मजदूर, बिना राशन कार्ड वाले लोगों को 5 किलो राशन मुफ्त दिए जाने की बात प्रदेश के सीएम ने कही है, लेकिन शासकीय दुकानों से इन जरूरतमंदों को राशन नहीं मिल पा रहा है. जिसे लेकर अनूपपुर जिले के कोतमा विधायक ने मुख्यमंत्री को पत्र लिखा है.
सीएम के आदेश के बाद भी मजदूरों को नहीं मिल रहा राशन, विधायक ने लिखा पत्र - Anuppur
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के दिहाड़ी मजदूर और जिनके पास राशन कार्ड नहीं है, ऐसे लोगों के लिए मुफ्त में राशन देने की बात कही है, लेकिन अनूपपुर में जरूरतमंद मजदूरों को राशन नहीं मिल पा रहा है. स्थानीय विधायक ने पत्र लिखकर पूरे मामले का सीएम से संज्ञान लेने की अपील की है.
विधायक ने मुख्यमंत्री के नाम पत्र लिखते हुए कहा कि, दिहाड़ी मजदूर व बिना राशन कार्ड वाले लोगों को आज भी राशन व कोई आर्थिक सहायता नहीं मिल रही है और ना ही इन्हें राशन ही मिल रहा है. जिससे जनता परेशान है. जिनका बीपीएल कार्ड बना हुआ है उन्हें पात्रता पर्ची प्राप्त नहीं हुई है.
कलेक्टर ने लॉकडाउन के दौरान पीडीएस दुकान 10 से शाम 5 बजे तक खोलने का आदेश दिया है, लेकिन जनपद पंचायत कोतमा के पास स्थित पीडीएस दुकान बंद रहती है. जिससे लोगों को परेशानी हो रही है.