Ravi Kishan MP Visit: अनूपपुर में बीजेपी प्रत्याशियों के समर्थन में पहुंचे रवि किशन, अपने ही अंदाज में कांग्रेस पर कसा तंज - अनूपपुर में रवि किशन का दौरा
एमपी के अनूपपुर में आम चुनावी सभा में शामिल होने गोरखपुर सांसद रवि किशन पहुंचे. जहां उन्होंने अनूपपुर और कोतमा विधानसभा में चुनावी सभा में हिस्सा लेकर, आम सभा को संबोधित भी किया. इस दौरान उन्होंने बीजेपी पर जमकर निशाना साधा, साथ ही इन विधानसभा में खड़े हुए बीजेपी प्रत्याशियों के समर्थन में वोट देने के अपील जनता से की.
अनूपपुर. एमपी में चुनावी सरगर्मी तेज हैं. कांग्रेस और बीजेपी दोनों पार्टियों के स्टार प्रचारक मध्यप्रदेश में अपना डेरा डाल चुके हैं. लगातार चुनावी प्रचार और आमसभाएं की जा रही है. साथ ही अलग-अलग विधानसभाओं में उतरे प्रत्याशियों के लिए मत देने की अपील के साथ अपनी-अपनी पार्टियों जिताने का और सरकार बनाने का दम भर रहे हैं. इसी सिलसिले में बीजेपी के स्टार प्रचार और भोजपुरी सुपरस्टार सांसद रवि किशन एमपी पहुंचे हैं.
रवि किशन अनूपपुर जिले की दो विधानसभाओं में आयोजित आमसभा में शामिल हुए. इन दोनों अनूपपुर और कोतमा विधानसभाओं में बीजेपी प्रत्याशियों के लिए प्रचार किया. उन्होंने अनूपपुर के भालूमाड़ा में सभा का सम्बोधन करते हुए भोजपुरी अंदाज में कांग्रेस को आड़े-हाथों लिया. उन्होंने कहा अपना भाषणा कांग्रेस के जिंदगी झंड बा फिर कौन बात के घमंड बा से अपना शुरु किया. इसके बाद मंच से कांग्रेस को डाकू और डकैत की संज्ञा देते हुए आड़े- हांथो में ले लिया है.
अंग्रेजों की राजनीति करती है काग्रेस:अनूपपुर के भाजपा प्रत्याशी बिसहुलाल सिंह के पक्ष में चुनावी सभा का सम्बोधन करते हुए रविकिशन ने कहा की मुझे मोदी और योगी ने भेजा है. जनता और कार्यकर्ता समझदार है. काग्रेस अंग्रेजो वाली राजनीति करती है. 15 महिने के सरकार मे कमलनाथ ने कई योजना बन्द कर दिए. शिवराज ने पुनः चालू किया है. रवि किशन इस दौरान मंच पर गाना गाते हुए नजर आए.
उन्होंने अनूपपुर विधानसभा और कोतमा विधानसभा में भाजपा प्रत्याशियों के लिए मतदान करने की अपील की. इसके बाद कोतमा विधानसभा के भाजपा प्रत्याशी दिलीप जायसवाल के लिए राजनगर में आम सभा में हिस्सा लिया है.
मानपुर और बांधवगढ़ विधानसभा सीट पर प्रचार:यहांमां बिरासनी के दर्शन करने के साथ ही सांसद रवि किशन ने जिले में भाजपा के पक्ष में प्रचार शुरू किया. जिले की मानपुर और बांधवगढ़ विधानसभा सीट पर प्रचार करने उत्तर प्रदेश के गोरखपुर के सांसद रवि किशन पाली पहुंचे. प्रकाश चौराहे में आम सभा को संबोधित करते हुए कहा कि भ्रष्टाचार का दूसरा नाम कांग्रेस है. कांग्रेस झूठे वादे करती है और कुछ नहीं देने वाली बल्कि वह अपने 15 महीने के कार्यकाल में चलने वाली जन कल्याणकारी योजनाओं को बंद कर दिया था.
बांधवगढ़ विधानसभा सीट के नौरोजाबाद में भाजपा प्रत्याशी शिवनारायण सिंह के पक्ष में प्रचार किया. मानपुर विधानसभा के पाली में रवि किशन ने भाजपा प्रत्याशी मीना सिंह को पक्ष में प्रचार करते हुए वोट मांगा और आम सभा को संबोधित किया.