अनूपपुर।अनूपपुर जिले में एक दर्दनाक (Loco pilot dies in accident) हादसा सामने आया है. अमरकंटक ताप विद्युत गृह चचाई में मालगाड़ी मंगलवार सुबह हादसे का शिकार हो गई. जिसमें लोको पायलट की मौके पर ही मौत हो गई है. इस घटना के बाद से इलाके में सनसनी फैल गई. सूचना पर पहुंची पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरु कर दी है. इस ट्रेन से प्लांट का कोयला लाने ले जाने का काम किया जाता है.
कोयला लेकर जा रही मालगाड़ी हुई हादसे का शिकार, लोको पायलट की मौत - good train derailed anuppur
अनूपपुर। अनूपपुर जिले में अमरकंटक ताप (Amarkantak Thermal Power Plant) विद्युत गृह चचाई में एक मालगाड़ी हादसे का शिकार हो गई. जिसमें 65 साल के लोको पायलट की मौके पर ही मौत हो गई. बताया जा रहा है कि वैगन का अगला पहिया टूट जाने की वजह से यह हादसा हुआ
मंगलवार सुबह 8 बजे के करीब ट्रेन कोयला लेकर प्लांट जा रही थी, तभी मेन गेट के पास ड्राइवर ने जैसे ही गाड़ी का ब्रेक लगाया तो बोगी के पीछे का हिस्सा इंजन के ऊपर जा चढ़ा. हादसे में 65 साल के लोको पायलट एनयू हक की मौके पर ही मौत हो गई. दुर्घटना के कारणों का अभी पता नहीं चल सका है. हादसे की कुछ तस्वीरें सामने आईं हैं जिसमें नजर आ रहा है की वैगन के अगले पहिए के टूट जाने की वजह से ये दुर्घटना हुई. जबकि प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि ड्राइवर से इंजन का ब्रेक नहीं लग सका था जिसके चलते यह हादसा हुआ है. पुलिस और रेल विभाग मामले की जांच में जुटा है.