मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

सेना के जवान शंकर सिंह राठौर को सैनिक सम्मान के साथ दी गई अंतिम विदाई, लोगों की आंखें हुईं नम - अनूपपुर

राजस्थान के सूरतगढ़ में हुए सड़क हादसे में मारे गए आर्मी के जवान शंकर सिंह राठौर का अंतिम संस्कार उनके गृह नगर अनूपपुर में पूरे सैनिक सम्मान के साथ किया गया. उन्हें अंतिम विदाई देने के लिए लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी.

सैनिक सम्मान के साथ सिपाही शंकर सिंह राठौर की अंतिम विदाई

By

Published : Aug 28, 2019, 2:06 PM IST

अनूपपुर। आर्मी के जवान शंकर सिंह राठौर की मौत राजस्थान के सूरतगढ़ रेलवे स्टेशन के पास हुई एक सड़क दुर्घटना में हो गई थी. जिसके बाद आज उनके गृह नगर अनूपपुर में उनका अंतिम संस्कार किया गया. उन्हें गार्ड ऑफ ऑनर देकर अंतिम विदाई दी गई.

सैनिक सम्मान के साथ आर्मी के जवान की अंतिम विदाई


बता दें कि शंकर सिंह राठौर सूरतगढ़ रेलवे स्टेशन से अपने परिजनों को छोड़कर अपनी पोस्ट के लिए ऑटो से रवाना हो गए थे. अचानक ऑटो के सामने एक मवेशी के आने से दुर्घटना हुई और देश ने अपना सपूत खो दिया. इसके बाद उनके पार्थिव शरीर को अनूपपुर लाया गया.


सूबेदार अर्जुन सिंह के साथ सैनिकों की टुकड़ी पार्थिव शरीर लेकर उनके गांव सेंदुरी पहुंची. जवान के पार्थिव शरीर को सैनिक सम्मान के साथ अंतिम विदाई दी गई. इस खबर से पूरे गांव में शोक की लहर फैल गई. इस मौके पर भारत माता की जय, शंकर सिंह अमर रहे, वन्दे मातरम् के नारों के साथ सेंदुरी ग्राम से लेकर आसपास के लोगों ने उन्हें श्रद्धांजलि दी. विभिन्न राजनैतिक और सामाजिक कार्यकर्ताओं ने नम आंखों से आर्मी के जवान शंकर सिंह राठौर को अंतिम विदाई दी.


मृतक जवान के पिता ने अफसोस जाहिर करते हुए कहा कि अगर उनका बेटा जंग लड़ते हुए शहीद होता, तो उन्हें और भी ज्यादा गर्व होता. उन्होंने कहा कि वे चाहते हैं कि उनकी अगली पीढ़ी भी देश की रक्षा के लिए आर्मी में भर्ती हो.

ABOUT THE AUTHOR

...view details