मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

प्रभारी मंत्री ने जिले में स्मार्ट क्लास और मेडिकल-इंजीनियरिंग के लिए किया निःशुल्क कोचिंग का उद्घाटन - inauguration in the presence of students

एक दिवसीय दौरे में आये जिले के प्रभारी मंत्री एवं प्रदेश के खनिज मंत्री प्रदीप जयसवाल ने आपकी सरकार आपके द्वार शिविर में भाग लिया. जहां प्रदीप जयसवाल ने शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में मेडिकल-इंजीनियरिंग की निः शुल्क कोचिंग और स्मार्ट क्लास का छात्र छात्राओं की उपस्थिति में उद्घाटन किया.

मेडिकल-इंजीनियरिंग की निः शुल्क कोचिंग का प्रभारी मंत्री ने किया उद्घाटन

By

Published : Sep 29, 2019, 3:15 AM IST

अनूपपुर। जिले में बेनीबारी में आयोजित एक दिवसीय शिविर दौरे में आये जिले के प्रभारी मंत्री एवं प्रदेश के खनिज मंत्री प्रदीप जयसवाल ने आपकी सरकार आपके द्वार शिविर में भाग लिया. साथ ही प्रभारी मंत्री ने शासकीय कन्या उच्च्तर माध्यमिक विद्यालय में मेडिकल-इंजीनियरिंग की निः शुल्क कोचिंग और स्मार्ट क्लास का छात्र छात्राओं की उपस्थिति में उद्घाटन किया.

मेडिकल-इंजीनियरिंग की निः शुल्क कोचिंग का प्रभारी मंत्री ने किया उद्घाटन
प्रभारी मंत्री ने कहा कि अगर परिवार का एक बच्चा भी योग्य हो गया, तो वह पूरे परिवार की स्थिति दुरुस्त कर सकता है. प्रदीप जयसवाल ने सभी बच्चों को इस प्रयास का लाभ लेने साथ ही पूरे मनोयोग से कोशिश कर अपने परिवार और क्षेत्र का नाम रोशन करने के लिए प्रेरित किया. इस दौरान छात्रों को शिक्षण सामग्री का वितरण भी किया गया.

जिले के विधायक ने प्रभारी मंत्री का किया आभार व्यक्त-
वहीं जिले के पूर्व मंत्री एवं विधायक बिसाहूलाल सिंह ने प्रभारी मंत्री का क्षेत्र की समस्याओं को समझने और उनका हल निकालने में सहयोग करने के लिए आभार व्यक्त किया. उन्होंने कहा ऐसा प्रभारी मंत्री मिलना क्षेत्र का सौभाग्य है.

मेडिकल-इंजीनियरिंग प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए जिला स्तरीय निःशुल्क कोचिंग हेतु अनूपपुर जिले के कक्षा 9 वीं से 100 और कक्षा 11 वीं से 100 विद्यार्थियों का परीक्षा के माध्यम से चयन किया गया है. चयनित विद्यार्थियों को 2 साल तक इन परीक्षाओं की तैयारी के लिए विशेष शिक्षकों द्वारा पढ़ाया जाएगा.

हनी ट्रैप मामले में प्रभारी मंत्री का बयान-
प्रभारी मंत्री ने हनी ट्रैप मामले में कहा, 15 साल तक जो लूट खसोट कर खजाना बीजेपी के मंत्री और विधयकों ने जोड़ा है, उसे निकाला है. उसी का दुष्परिणाम हनीट्रैप मामला है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details