अनूपपुर। धार्मिक पर्यटन क्षेत्र अमरकंटक में लगभग 50 करोड़ की लागत से विकास कार्यों का शिलान्यास सीएम शिवराज ने किया. यह शिलान्यास अमरकंटक में भारत सरकार पर्यटन मंत्रालय के प्रसाद योजना के तहत किया गया. शिलान्यास केंद्रीय पर्यटन मंत्री, मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के द्वारा किया गया. इस दौरान अमरकंटक में मिनी स्मार्ट सिटी अमरकंटक योजना के तहत 8 करोड़ लागत के कार्यों का लोकार्पण किया गया.
50 करोड़ की लागत के विकास कार्य का शिलान्याय अमरकंटक का विकास
सभा को संबोधित करते हुए केंद्रीय मंत्री पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री प्रहलाद पटेल ने कहा कि मां ने मुझे निमित्त बनाया है. अमरकंटक में जो दिया है मैंने नहीं दिया माननीय प्रधानमंत्री को धन्यवाद दे रहे हैं. यह शुरुआत है जितना हो सकेगा. अमरकंटक के विकास के लिए और मंत्री जी कार्यकर्ते नर्मदा में कोई भी ऐसा पदार्थ नहीं जाना चाहिए. जिसमें मां का आंचल मैला हो, जो संभव हुआ वह किया जा रहा है. हमें कड़े कदम उठाने पड़ेंगे. प्रसाद योजना के तहत और भी काम कराया जाएगा, ताकि केंद्र आदिवासी संस्कृति की झलक मिलनी चाहिए. मुख्यमंत्री भी आये हैं लेकिन यह समय श्रेय लेने का नहीं है.
दिग्विजय सिंह पर साधा निशाना
सीएम शिवराज सिंह ने अपने उद्बोधन के दौरान कलेक्टर को मंच में बुलाकर निर्देश दिए है. जिसमें कलेक्टर को मंच से ही निर्देश दिया कि ट्रीटमेंट प्लान 6 माह में पूरा किया जाए. पानी साफ कर पेड़ पौधों को दिया जाए. जनता तैयार हैं अमरकंटक परिछेत्र में अवैध कब्जे को लेकर कहा कि अमरकंटक में लाल डोरा बना ले, उसके अंदर कोई पक्के निर्माण नहीं कराया जाएगा. उसमे पूर्णता प्रतिबंध होगा. वैज्ञानिक तरीकों से मैया का जल स्वच्छ जल कल कल करके बहना चाहिए, नर्मदा के सहयोगी नदी गायत्री सावित्री का जीर्णोद्धार किया जाएगा. इशारे इशारे में दिग्विजय सिंह पर साल के वृक्षों को काटकर यूके लिखता वृक्षारोपण कराने पर कहा पता नहीं कौन कारण वाहन आया था जिसने ऐसा किया. अमरकंटक में यूकेलिप्टस के पेड़ को हटाया जाएगा. अमरकंटक में ध्यान पर्यटन के दिशा में बढ़ाया जाएगा.