अनूपपुर।पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती अमरकंटक प्रवास पर हैं. इस दौरान सोमवार को उमा भारती कल्याण सेवा आश्रम पहुंची, जहां उन्होंने संत हिमाद्री मुनि से मुलाकात की. इसके बाद वह कल्याण आश्रम के गौशाला कपिला संगम पहुंची. यहां उन्होंने गौशाला घूमा और गायों पर अपना स्नेह जाहिर किया(uma bharti visit amarkantak). इस मौके पर एक नवजात बछड़े को गोद में लेकर दुलार भी किया. कुछ समय व्यतीत करने के बाद उमा भारती वापस सर्किट हाउस पहुंच गई.
अल्प प्रवास के लिए पहुंची अमरकंटक: अनूपपुर में उमा भारती पार्टी ने नेताओं सहित अन्य लोगों से मिलने पर साफ इनकार कर दिया. रविवार को देर शाम उमा भारती अमरकंटक पहुंची थीं. सर्किट हाउस में रुकने के बाद वह पैदल मंदिर पहुंची थी, और रात्रि कालीन आरती में सम्मिलित हुई थी. एक बार फिर सोमवार शाम को उमा भारती नर्मदा मंदिर पहुंची और इसके बाद माई की बगिया मोहन महाराज की कुटिया गईं. उमा भारती यहां पर पार्टी नेताओं सहित अन्य लोगों ने दूरी बनाए हुए हैं. वे अभी किसी से नहीं मिल रही हैं.