मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

शिकार की तलाश में अनूपपुर में घूम रहे थे छत्तीसगढ़ के शिकारी, वन अमले ने दबोचा - Anuppur crime news

छत्तीसगढ़ के सरगुजा जिले के शिकारियों को अनूपपुर वन मंडल की टीम ने संदिग्ध परिस्थिति में गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश (Forest department caught three armed hunters in Anuppur) किया है. तीनों आरोपी शिकार की तलाश में थे.

Forest department caught three armed hunters in Anuppur
हथियारों से लैस शिकारियों को वन विभाग ने पकड़ा

By

Published : Jan 20, 2022, 6:36 PM IST

अनूपपुर। वन मंडल एवं वन परिक्षेत्र अनूपपुर के जमुड़ी बीट अंतर्गत शहडोल अमरकंटक मुख्य मार्ग के मध्य कक्ष क्रमांक आरएफ 380 के वन क्षेत्र में 18-19 जनवरी की मध्य रात्रि गश्त के दौरान अनूपपुर मंडल अधिकारी डॉ. एए अंसारी ने एक लग्जरी के साथ तीन अन्य व्यक्तियों को संदिग्ध स्थिति में देखा, जिसकी सूचना वन अमले को दिया, वन अमले पूछताछ के लिए पकड़ा. पूछताछ में पता चला कि शिकार के प्रयास में संदिग्ध तीन आरोपियों के पास से एक राइफल, 25 जिंदा कारतूस एवं एक खाली कारतूस दो चाकू, एक गड़ासा एवं एक खून लगा एयर बैग बरामद किया है.

प्यार का कोई मजहब नहीं! ग्वालियर के युवक से हुई मोरक्को की लड़की की शादी, अपर कलेक्टर ने जारी किया मैरिज सर्टिफिकेट

तीनों आरोपी को कोर्ट में पेश किया

संदिग्ध शिकार के आरोपी सोहराव फिरदौसी पिता अबरार अहमद 32 साल, वकील पिता मोहम्मद हुसैन फिरदौसी उम्र 33 वर्ष, आरिफ पिता कासिम फिरदौसी 35 वर्ष सभी निवासी नवागढ़ थाना अंबिकापुर जिला सरगुजा छत्तीसगढ़ के विरुद्ध वन अपराध क्रमांक 4498/21 दर्ज कर वन्य प्राणी संरक्षण अधिनियम-1972 की धारा 2, 9, 16 (ए)(बी) 50 एवं 51 के तहत कार्रवाई की गई है. सभी आरोपियों को कोर्ट में पेश (Forest department caught three armed hunters in Anuppur) किया गया.

हथियारों से लैस शिकारियों को वन विभाग ने पकड़ा

छत्तीसगढ़ के हैं सभी आरोपी

जिले के वन मंडल अधिकारी डॉक्टर ए अंसारी ने बताया कि शिकार के प्रयास में देर रात संदिग्ध स्थिति में वन क्षेत्र में भ्रमण कर रहे तीन आरोपियों को स्कॉर्पियो वाहन एवं राइफल तथा अन्य संदिग्ध सामग्रियों के साथ पकड़ कर पूछताछ की गई. तीनों आरोपी छत्तीसगढ़ राज्य के सरगुजा जिले के हैं. पकड़े गए संदिग्ध आरोपियों और अन्य अपराधों में सम्मिलित होना समझ कर वन विभाग ने डॉग स्क्वाड शहडोल की मदद से वन क्षेत्र का परीक्षण कराया. आरोपियों की चिकित्सकीय जांच पश्चात न्यायालय में पेश किया गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details