अनूपपुर। खाद्य अधिकारी और उनके सहयोगी सर्विस इंजीनियर को लोकायुक्त रीवा ने 18 हजार रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया. दरअसल 18 सितंबर को उज्ज्वला योजना के दूसरे चरण का शुभारंभ हुआ था. खाद्य अधिकारी ने इस कार्यक्रम में खर्च हुए पैसे गैस एजेंसियों के संचालकों से मांगे. खाद्य विभाग जिला वितरण अधिकारी ने कई एजेंसियों से पैसा ले भी लिया.
शिकायतकर्ता जैतहरी इंडेन एजेंसी के संचालक अनिल प्रजापति लगातार इन अधिकारी के पैसे की मांग से परेशान हो गया. उसने इस अवैध वसूली की शिकायत लोकायुक्त रीवा की टीम से की. जिस पर शुक्रवार को 15 सदस्यीय रीवा लोकायुक्त की टीम ने खाद्य विभाग के कार्यालय से दोनों अधिकारियों को गिरफ्तार किया.
विधायक ने अधिकारियों को सिखाया रिश्वत कैसे लेना है, जनता दरबार में बोलीं रामबाई - आटे में नमक जैसे खाओ
सरकारी कार्यक्रम के पैसे एजेंसियों से मांगे
दरअसल उज्ज्वला योजना के तहत हुए सरकारी कार्यक्रम का बिल भुगतान के लिए खाद्य अधिकारी अम्बोज श्रीवास्तव ने उद्देश्य इंडेन जैतहरी के संचालक अनिल प्रजापति से 20 हजार रुपए की डिमांड की. जिसमें 18 हजार रुपए में सौदा तय हुआ. इसकी शिकायत एजेंसी के संचालक अनिल प्रजापति ने लोकायुक्त पुलिस से की. तय राशि 18 हजार रुपए देने के लिए अनिल खाद्य अधिकारी के दफ्तर पहुंचा तो लोकायुक्त रीवा ने पैसे लेते हुए खाद्य अधिकारी अम्बोज श्रीवास्तव और उनके सहयोगी सर्विस इंजीनियर अनिरुद्ध कुमार केवट को गिरफ्तार कर लिया.
उज्ज्वला योजना के तहत एक कार्यक्रम हुआ था. इसका आयोजन प्रशासन ने किया था. लेकिन खाद्य अधिकारी ने इसका पैसा गैस एजेंसियों से मांगा. एजेंसी के संचालक ने लोकायुक्त पुलिस से की. लोकायुक्त की टीम ने कार्रवाई करते हुए खाद्य अधिकारी को गिरफ्तार कर लिया.
-प्रवेंद्र सिंह, निरीक्षक, लोकायुक्त