अनूपपुर। जिले में बढ़ते करोना संक्रमित मरीजों को देखते हुए, विश्व स्तर का सर्व युक्त कोविड-19 सेंटर बनाने की तैयारी की जा रही है, इसे लेकर खाद्य मंत्री बिसाहूलाल सिंह ने कलेक्टर चंद्रमोहन ठाकुर के साथ प्रशासनिक अधिकारियों ने मंगलवार को जिले के कई सामुदायिक भवनों का निरीक्षण किया. खाद्य मंत्री सिंह ने निर्देश दिया है कि जल्द से जल्द सामुदायिक भवनों को साफ और सुरक्षित किया जाए. ताकि करोना संक्रमित मरीजों को सुरक्षित स्थान पर रखकर उनका इलाज और देखरेख कर सकें. विश्व स्तर का सर्व युक्त कोविड-19 सेंटर बनाने के लिए जिले के कई सामुदायिक भवनों का मंगलवार को मंत्री ने निरीक्षण किया.
- बढ़ रहे हैं आंकड़े
कोरोना वायरस मरीजों का जिले में रोज सौ से ज्यादा आंकड़े सामने आ रहे हैं. जिसको देखते हुए खाद्य मंत्री बिसाहूलाल सिंह ने निर्देश दिया गया है कि जितने भी बड़े समुदाय भवन जिले में हैं. उन्हें आवश्यकतानुसार कोविड-19 सेंटर बनाकर जल्द से जल्द इलाज मुहैया कराया जाए. वर्तमान में अगर बात की जाए, तो अनूपपुर जिले में 568 कोरोना वायरस संक्रमित मरीजों की संख्या है.