मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

कैबिनेट मंत्री के गृह जिले में खाद्यान की चोरी, विभाग ने की छापामार कार्रवाई - anuppur news

अनूपपुर जिले के कोतमा में प्राइवेट गोदाम में खाद्य विभाग ने छापामार कार्रवाई की है. बता दें ये घटना सरकार के कैबिनेट मंत्री बिसाहूलाल सिंह के गृह जिले की है.

anuppur
खाद्य विभाग ने की छापामार कार्रवाई

By

Published : Oct 4, 2020, 12:30 PM IST

अनूपपुर। कोतमा में सिद्धार्थ जैन उर्फ मोगली के प्राइवेट गोदाम में खाद्य विभाग ने छापामार कार्रवाई की है. खाद्य विभाग ने प्राइवेट गोदाम से 135 बोरी गेहूं यानि लगभग 250 क्विंटल गेहूं बरामद किया है. कोतमा एसडीएम ने तहसीलदार और खाद्य विभाग को इसकी जानकारी देकर टीम बनाकर कार्रवाई के लिए भेजी थी. बता दें ये घटना सरकार के कैबिनेट मंत्री बिसाहूलाल सिंह (Cabinet Minister Bisahulal Singh) के गृह जिले की है.

मनीष शुक्ला, नायब तहसीलदार

कोतमा के सिद्धार्थ जैन के प्राइवेट गोदाम में सूचना मिलने पर प्रशासन कार्रवाई करने पहुंचा था, लेकिन गोदाम मालिक ने घंटों तक प्रशासन को गुमराह करने की कोशिश की और गोदाम की चाबी मांगने पर घर से लाने की बात कहकर फरार हो गया. वहीं प्रशासन गोदाम मालिक के इंतजार में घंटों तक बाहर खड़ा रहा, जिसमें कोतमा तहसीलदार और खाद्य अधिकारी आदि मौजूद रहे. घंटों इंतजार करने के बाद तहसीलदार के आदेश से शटर काटकर सरकारी खाद्य बरामद किया गया.

खाद्यान सिद्धार्थ जैन मोगली के प्राइवेट गोदाम से जब्त कर कोतमा वेयर हाउस में रखा गया है. खद्यान के ऊपर खरीदी केंद्र विकास विपणन सहकारी समिति मर्यादित सतना की पर्ची लगी हुई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details