अनुपपुर। काफी दिनों तक कोरोना की जद से दूर रहे अनूपपुर जिले में कोरोना के मामले लगातार बढ़ रहे हैं. आए दिन यहां कोरोना के मरीज सामने आ रहे हैं. वहीं अब कोरोना से मौतें भी शुरु हो गई हैं. शनिवार को जिले में कोरोना संक्रमण के चलते पहली मौत हुई है. जिससे प्रशासनिक हलके में हड़कंप मच गया है. वहीं लोगों में भी डर का माहौल है.
अनूपपुर जिले में कोरोना से पहली मौत, जबलपुर मेडिकल कॉलेज में भर्ती था संक्रमित - अनूपपुर कोरोना संक्रमित केस
अनूपपुर जिले के कोतमा थाना क्षेत्र अंतर्गत वार्ड नंबर 13 में एक व्यक्ति कुछ दिन पहले कोरोना संक्रमित पाया गया था. जिसकी जबलपुर मेडिकल कॉलेज में इलाज के दौरान मौत हो गई.
अनूपपुर जिले में कोरोना से हुई पहली मौत
जानकारी के मुताबिक जिले के कोतमा थाना क्षेत्र अंतर्गत वार्ड नंबर 13 में एक व्यक्ति कुछ दिन पहले करोना संक्रमित पाया गया था. जिसे इलाज के लिए जबलपुर मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया था. जिसकी इलाज के दौरान 22 अगस्त को मौत हो गई. बताया जा रहा है कि मृतक व्यक्ति संक्रमित होने से पहले फेफड़े की बीमारी से ग्रसित था.