मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

अनूपपुर: कई दुकानों में लगी आग, करोड़ों का सामान जलकर हुआ खाक - Fire in shops in Anuppur

अनूपपुर में कई दुकानों की एक बिल्डिंग में अचानक आग लग गई. सूचना पाकर मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की गाड़ियों ने किसी तरह आग पर काबू पाया, लेकिन तब तक करोड़ों का माल जलकर खाक हो चुका था.

Fire in shops in Anuppur
दुकान में लगी आग

By

Published : Apr 21, 2020, 2:27 PM IST

अनूपपुर। जिला मुख्यालय में तहसील के पास स्थित निशा इंटरप्राइजेज के साथ ही सनी बूट हाउस वह आसपास की दुकानों में भीषण आग लग गई. घटना सुबह की बताई जा रही है, इस भीषण आग से करोड़ों का नुकसान हुआ है.

करोड़ों का सामान जलकर हुआ खाक

गौरतलब है कि, लॉकडाउन के पहले शादी के सीजन के लिए निशा इंटरप्राइजेज के द्वारा बहुत सारा स्टॉक खरीदा गया था और लॉकडाउन के बाद से ही दुकान में ताला लगा दिया गया था, जिसके कारण पूरा सामान दुकान और ऊपर बने स्टोर रूम में रखा गया था, जो आग लगने की वजह से जल गया है.

इसके साथ ही बगल में मौजूद बूट हाउस सहित अन्य दुकानें उसी बिल्डिंग में संचालित होती थी, उनमें भी आग लगी है. आग किन कारणों से लगी इसकी जानकारी अभी तक नहीं लगी है.

जानकारी के अनुसार फायर ब्रिगेड जल्दी नहीं पहुंच पाई, जिसके कारण आग ने और भीषण रूप ले लिया. इस भीषण आग से सभी दुकानदारों को लाखों का नुकसान हुआ. तो वहीं अकेले निशा इंटरप्राइजेज को करोड़ों का नुकसान हुआ है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details