अनूपपुर।जमुना कोतमा में SECL मिनी रत्न कंपनी की आमाडांड कोयला खदान से निकले गए कोयले के भंडार में आग लग गई है. खास बात यह है कि यह आग कई दिनों से आग लगी हुई है. आग से लाखों कोयला धू-धूकर जल रहा है. इसके बावजूद कॉलरी प्रबंधन का आग बुझाने पर कोई ध्यान नहीं ही. ऐसे में जहां एक तरफ देश में कोयले की किल्लत और बिजली संकट वहीं खदान प्रबंधन की लापरवाही से जलता लाखों का कोयला पूरे मामले पर कई सवाल खड़े कर रहा है.
नहीं की जा रही सिंचाई:आमाडांड खदान से निकाले गए कोयले को परिवहन किए जाने के लिए परिसर में स्थित एक क्रेशर के पास ही इकठ्ठा किया गया है. रखे हुए कोयले के भंडार में कई दिनों से आग लगी हुई है. इस दौरान जलते कोयले की आग बुझाने के लिए कॉलरी प्रबंधन ने पानी के छिड़काव के लिए लाखों रुपए के कई टेंडर भी निकाले , लेकिन टेंडर लेने वाले यहां पानी को कोई छिड़काव नहीं कर रहे हैं और कोयला के यह भंडार लगातार सुलग रहा है. इस पूरे मामले में कॉलरी प्रबंधन लापरवाही साफ नजर आ रही है. जिससे सरकार को लाखों रुपए का चूना लग रहा है.