अनूपपुर। जिले में कोरोना का कहर बढ़ता ही जा रहा है. शासकीय मेडिकल कॉलेज शहडोल से प्राप्त 120 रिपोर्ट में से 15 लोगों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है. जिससे जिले के लोग दहशत में है. सभी संक्रमित जैतहरी के निवासी हैं और पूर्व में संक्रमित हुए लोगों की कॉन्टेक्ट में थे.
अनूपपुर: 15 नए कोरोना मरीज आए सामने, संक्रमितों का आंकड़ा पहुंचा 226 - Anuppur Corona Update
जिले में कोरोना का कहर बढ़ता ही जा रहा है. शासकीय मेडिकल कॉलेज शहडोल से प्राप्त 120 रिपोर्ट में से 15 व्यक्तियों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है.
120 रिपोर्ट में 15 नए कोरोना मरीजों की पुष्टि
फिलहाल शभी को जिला अस्पताल के कोविड केयर सेंटर में रखा गया है. क्षेत्र में स्क्रीनिंग एवं प्राथमिक कॉन्टेक्ट के सैम्पल लेने की कार्रवाई लगातार की जा रही है. इस प्रकार अब तक प्राप्त कोरोना पॉज़िटिव मरीज़ों की संख्या 226 हो गई है. जिनमें से 115 मरीजों को स्वस्थ होने पर डिस्चार्ज किया जा चुका है, एक कोरोना मरीज की मौत हो चुकी है. वर्तमान में एक्टिव कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या 110 है.