मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

प्राचार्य पर शिक्षिका को पुरानी रंजिश के चलते निलंबित कराने का आरोप, बच्चों ने दिया शिक्षिका का साथ - female teacher suspended

अनूपपुर के चांदपुर गांव के हाई स्कूल में पदस्थ सुनीता पनिका पर लगे आरोपों को स्कूल के शिक्षक और छात्रों ने नकार दिया है. दरअसल स्कूल की प्राचार्य ने सुनीता पनिका पर अभद्रता और बच्चों से नारे लगवाने का आरोप लगाकर उन्हें निलंबित करा दिया था.

Students denied the allegations against the teacher
शिक्षिक पर लगे आरोपों को छात्रों ने नकारा

By

Published : Dec 8, 2019, 11:16 AM IST

Updated : Dec 8, 2019, 2:49 PM IST

अनूपपुर। जिले के जनपद जैतहरी के हाई स्कूल चांदपुर में पदस्थ सुनीता पनिका को प्राचार्य ने अभद्रता और बच्चों से नारे लगवाने के आरोप में निलंबित कर दिया था.

शिक्षक पर लगे आरोपों को छात्रों ने नकारा
लेकिन अब स्कूल के बच्चों का कहना है कि प्रचार ने जबरन ही हमसे सुनीता पनिका के विरोध में लिखवाया और बुलवाया है. छात्रों ने साफ तौर पर कहा कि प्राचार्य ने दबाव डालकर शिक्षक सुनीता पनिका के खिलाफ लिखने और बोलने को कहा था. सुनीता को प्राचार्य ने आपसी रंजिश में जबरन फंसाया है और उन्हें निलंबित कर दिया. हाई स्कूल में पदस्थ अन्य शिक्षकों ने सुनीता पनिका के किसी भी शिक्षक और छात्रों से अभद्रता और नारेबाजी करने वाली बात को साफ तौर से नकार दिया है.दरअसल 8 अगस्त को चांदपुर की हाई स्कूल की छात्राओं ने शिक्षिका के पक्ष में और उनके स्थानांतरण रोकने के लिए कलेक्ट्रेट का घेराव किया था. साथ ही ज्ञापन सौंपते हुए शिक्षक के स्थानांतरण को रोककर दोबारा उनकी पदस्थापना करने की मांग भी की थी लेकिन कलेक्टर ने छात्राओं कि मांग को नकार दिया था.
Last Updated : Dec 8, 2019, 2:49 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details