अनूपपुर। रबी विपणन वर्ष 2021-22 में गेहूं खरीदी के लिए क्रमश: राजेन्द्रग्राम, बेनीबारी, भेजरी, अनूपपुर, दुलहरा, जैतहरी, निगवानी एवं कोतमा में किसान पंजीयन केन्द्र बनाये गये हैं. रबी विपणन वर्ष 2021-22 में FAQ गुणवत्ता के गेहूं का समर्थन मूल्य 1975 रुपये प्रति क्विंटल निर्धारित किया गया है.
जिला आपूर्ति अधिकारी अंबोज श्रीवास्तव ने किसानों से अपील की है कि विक्रय किए जाने हेतु इच्छुक किसान समर्थन मूल्य पर गेहूं के विक्रय के लिए अपने नजदीकी पंजीयन केन्द्र पर अपना पंजीयन करा लें. इसका पंजीयन 25 जनवरी 2021 से प्रारंभ हो चुका है, जो 20 फरवरी 2021 तक चलेगा.
पंजियन के लिए सुबह 9 बजे से शाम 5 बजे तक का समय निर्धारित किया गया है. इसके अतिरिक्त किसान एप से स्वयं के मोबाईल एवं कियोस्क सेन्टर से भी पंजीयन कर सकेगा.
जिला आपूर्ति अधिकारी श्रीवास्तव ने बताया कि सिकमी/बटाईदार आवेदनकर्ता का उपार्जन हेतु अधिकतम अनुबंधित कुल रकबा 5 हेक्टेयर से अधिक नहीं होगा. सिकमी/बटाईदार अनुबंध की प्रति पंजीयन कराने वाले व्यक्ति/कृषक द्वारा संबंधित तहसीलदार को दस्तावेज उपलब्ध कराए जाने के बाद तहसीलदार द्वारा स्वीकृति के बाद उपरोक्त समिति स्तर पर ही पंजीयन करा सकेंगे. उन्होंने बताया कि पंजीयन तिथि तक ही पंजीयन किए जा सकेंगे. पंजीयन तिथि में वृद्धि नहीं की जाएगी.