अनूपपुर।अनूपपुर जनपद अंतर्गत ग्राम पंचायत दैखल का विद्युत कनेक्शन विभाग ने काट दिया है . जिसके कारण पंचायत के सभी कार्य ठप हो गए हैं. 42 हजार रुपये का विद्युत बिल भुगतान करने के लिए पंचायत को नोटिस भेजा गया था. 2 माह बीतने के बाद भी पंचायत ने भुगतान नहीं किया. इसलिए विभाग ने सोमवार को पंचायत कार्यालय पहुंचकर कनेक्शन काट दिया.
'पंचायत' में अंधेरा, अब भरो 42 हजार - बिजली कनेक्शन
जिले में दैखल ग्राम पंचायत का बिजली कनेक्शन काट दिया गया है. कनेक्शन काटने की वजह विद्युत बिल का भुगतान नहीं करना बताया जा रहा है.
दैखल ग्राम पंचायत
कनेक्शन कटने से कार्य हो रहे प्रभावित
पंचायत का विद्युत कनेक्शन काट दिए जाने से ग्राम पंचायत में मजदूरी और कंप्यूटर से संबंधित अन्य कार्यों की फीडिंग नहीं हो पा रही है. इसके साथ ही कनेक्शन काट दिए जाने से अंधेरे में पंचायत का संचालन हो रहा है. ग्राम पंचायत सचिव ने बताया कि सरपंच द्वारा दस्तावेज जमा ना किए जाने की वजह से कनेक्शन नहीं हो पाया.