अनूपपुर।चोलना बस स्टैंड के पास एक बड़ा पीपल का पेड़ है. जिसकी डाल अचानक बिजली के तार पर गिर गई. जिससे बिजली का तार भी सड़क पर झूल गया. हालांकि हादसे के दौरान तार के नीचे कोई मौजूद नहीं था. नहीं तो बड़ा हादसा हो सकता था. तार टूटने के बाद समय रहते ही लाइन काटकर इसे हटा लिया गया.
बस स्टैंड के पास गिरा बिजली का तार, बड़ा हादसा टला - anuppur
ग्राम पंचायत चोलना के बस स्टैंड पर एक बिजली का तार अचानक गिर गया. हालांकि इसकी चपेट में कोई नहीं आया, नहीं तो बड़ा हादसा हो सकता था. इस पूरे ममाले में सरपंच और सचिव की भी बड़ी लापरवाही सामने आई है.
रोड में गिरा बिजली का तार
वर्षों पुराना है पेड़
बता दें कि ग्रामीणों ने ग्राम पंचायत को पीपल के पेड़ गिराने के लिए कई बार निवेदन दिया है, लेकिन सरपंच और सचिव की लापरवाही के चलते अभी तक पेड़ को नहीं गिराया गया है. बिजली के तार गिरने से एक व्यक्ति की दुकान की टीन शेड टूट गई.