अनूपपुर।जिले में कोरोना संक्रमितों की तादात में बढ़ोत्तरी हो रही है. शुक्रवार को आई रिपोर्ट में 129 जांचों में से 8 लोगों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है. सभी को इलाज के लिए अस्पताल में क्वारेंटाइन किया गया है. जिले में एक्टिव कोरोना मरीजों की संख्या 12 हो गई है. जिले में मौहरी, भालूमाड़ा, राजनगर, बेलिया और पोड़ी में कंटेनमेंट जोन बनाया गया है. 8 कोरोना मरीजों में से 5 पुरूष और 2 महिलाएं हैं.
अनूपपुर में मिले कोरोना के आठ नए मरीज, प्रशासन की बढ़ी चिंता - कोविड केयर सेंटर
अनूपपुर जिले में कोरोना संक्रमितों की तादात बढ़ती जा रही है. आज फिर 8 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. जिसके बाद सभी मरीजों को क्वारेंटाइन किया गया है. फिलहाल जिले में 12 मरीज एक्टिव हैं.
कोरोना मरीज मिले
संक्रमितों को कोविड केयर सेंटर अनूपपुर शिफ्ट किया गया है. स्वास्थ्य विभाग से प्राप्त जानकारी के मुताबिक सभी का मरीज स्वास्थ हैं. जिले में अब तक कुल 83 कोरोना संक्रमित पाए गए हैं, जिनमे से 71 स्वस्थ होकर डिस्चार्ज किए जा चुके हैं, शेष 12 का कोविड केयर सेंटर अनूपपुर में उपचार किया जा रहा है. SDM कमलेश पुरी ने बताया कि 8 संक्रमितों में से 4 महाराष्ट्र से आए हैं, जबकि 4 स्थानीय निवासी हैं. कंटेनमेंट जोन में लोगों की स्क्रीनिंग कराई जा रही है.