मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

कलेक्टर की अध्यक्षता में जिला मूल्यांकन समिति की बैठक - Anuppur

अनूपपुर जिले में विकासात्मक गतिविधियों के आधार पर वित्तीय वर्ष 2021-22 के लिए अचल सम्पत्तियों के बाजार मूल्य वृद्धि की जाएगीस, यह निर्णय यहां कलेक्टर चन्द्रमोहन ठाकुर की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई बैठक में लिया गया.

Anuppur
Anuppur

By

Published : Feb 13, 2021, 10:39 PM IST

अनूपपुर। जिले में विकासात्मक गतिविधियों के आधार पर वित्तीय वर्ष 2021-22 के लिए अचल सम्पत्तियों के बाजार मूल्य में वृद्धि की जाएगी. यह निर्णय यहां कलेक्टर चन्द्रमोहन ठाकुर की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई, जिला मूल्यांकन समिति की बैठक में लिया गया. बैठक में समिति के संयोजक एवं जिला पंजीयक गोवर्धन प्रसाद समेत कार्यपालन यंत्री लोक निर्माण, अनुविभागीय अधिकारी वन, उप संचालक ग्राम एवं नगर निवेश, महाप्रबंधक उद्योग, मुख्य नगरपालिका अधिकारी, अनूपपुर अधीक्षक भू-अभिलेख उपस्थित थे।. समिति की बैठक का आयोजन वर्ष 2021-22 के लिए जिले की अचल सम्पत्तियों के बाजार मूल्य निर्धारण हेतु किया गया था.

कलेक्टर ने कहा कि क्षेत्र के विकास के हिसाब से अचल सम्पत्तियों के बाजार मूल्य का निर्धारण किया जाए. उन्होंने कहा कि आवासीय कालोनियों की रजिस्ट्री के समय कॉलोनाइजर्स का लाइसेंस बनेगा तो इससे राजस्व प्राप्त होगा. कॉलोनाइजर से कहा जाए कि आवासीय कॉलोनी के ऑनलाइन डायवर्सन का प्रमाण भी पेश करें.

जिला मूल्यांकन समिति की बैठक
बनाई जाए सूची

कलेक्टर ने कॉलोनाइजर्स की सूची बनाने विशेषकर अनूपपुर शहर, कोतमा शहर, बिजुरी शहर के कालोनियों के कॉलोनाइजर्स की सूची बनाने के निर्देश दिए. उन्होंने कहा कि वर्ष 2020 में कहां-कहां कालोनियां बनी हैं, वहां के कॉलोनाइजर्स के लाइसेंस बनवाए जाएगे तथा डायवर्सन भी करवाया जाएगा. आपने राजस्व प्राप्ति के लिए डायवर्सन कराने पर जोर दिया और इसकी एक्सरसाइज करने की अधिकारियों को हिदायत दी. जिला पंजीयक ने सुझाव दिया कि आम लोगों को अवगत कराया जाए कि वैध कॉलोनाइजर से ही कॉलोनी में अचल सम्पत्ति खरीदी जाए.

बैठक में जिले की अचल संपत्तियों के बाजार मूल्य हेतु गाईड लाईन वर्ष 2021-22 के लिए उप-जिला मूल्यांकन समितियों द्वारा अनुमोदित प्रस्ताव संबंधी एजेण्डा प्रस्तुत किया गया. ऑनलाइन पंजीयन की संपदा प्रणाली के प्रारंभ से अचल संपत्तियों की कीमत में वृद्धि न किए जाने तथा वर्ष 2019 में शासन द्वारा पूरे प्रदेश की अचल संपत्तियों के बाजार मूल्य में 20 प्रतिशत की कमी किए जाने के उपरांत आगामी वित्तीय वर्ष 2021-22 के लिए अचल संपत्तियों के बाजार मूल्य में संपदा द्वारा प्रदान किए गए. डाटा के तर्कसंगत विश्‍लेषण तथा जिले में विकासात्मक गतिविधियों के आधार पर युक्तियुक्त मूल्य वृद्धि का प्रस्ताव बैठक में रखा गया.

दी गई जानकारी

बैठक में जानकारी दी गई कि विकास की गतिविधियों के आधार पर आगामी बाजार मूल्य मार्गदर्शिका गाइड लाइन में नवीन लोकेशन भी खोले जा रहे हैं. एजेंडा पर चर्चा के दौरान विभिन्न विभागों से गाइड लाइन वर्ष 2021-22 के लिए महत्वपूर्ण सुझाव प्राप्त हुए. जिला मूल्यांकन समिति से अनुमोदन उपरांत गाइड लाइन वर्ष 2021-22 के अनंतिम प्रस्ताव, केन्द्रीय मूल्यांकन बोर्ड भोपाल की ओर अंतिम अनुमोदन हेतु अग्रेषित की जाएगी.

गौरतलब है कि जिले में अचल सम्पत्तियों के बाजार मूल्य निर्धारण हेतु वर्ष 2021-22 के लिए बनी गाइड लाइन के संबंध में कार्यालय जिला पंजीयक अनूपपुर में 15 फरवरी 2021 तक आमजनता से सुझाव व आपतिया आमंत्रित की गई हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details