अनूपपुर।कोतमा नेशनल हाइवे क्रमांक 78 ग्रीनलैंड स्कूल के पास खेत में एक युवक की लाश तैरती मिली है. सुबह जब लोग वहां से गुजरे तो उन्हें युवक का शव पानी में तैरते दिखा, जिसमें बाद राहगीरों ने पुलिस को मामले की सूचना दी.
मवेशी चराने गए युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में मिली लाश, जांच में जुटी पुलिस - dead body of young man
अनूपपुर में पानी से भरे खेत में एक युवक का शव मिला है,पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
![मवेशी चराने गए युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में मिली लाश, जांच में जुटी पुलिस Dead body of young man](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-9123776-thumbnail-3x2-anup.jpg)
युवक का शव मिला
युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में मिली लाश
जानकारी के मुताबिक युवक का नाम बहादुर चौधरी उम्र 22 साल है. युवक 9 अक्टूबर को गाय चराने घर से बाहर निकला था. बताया जा रहा है कि वह मानसिक रूप से दिव्यांग था. वह गाय चराने के लिए गया था, इसी दौरान पानी में गिर गया, और उसकी मौत हो गई.
परिजनों के मुताबिक युवक को तैरना नहीं आता था, वह रोज सुबह गाय चराने जाता था. जानकारी मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची, और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. पुलिस मामले की जांच कर रही है.
Last Updated : Oct 10, 2020, 5:14 PM IST