अनूपपुर।युवक का शव मिलने से इलाके में दहशत फैली हुई है. जिले के कोतमा थाना इलाके में पिपरिया गांव के डग्गी तालाब के पास सुबह एक युवक का शव मिला है. मृतक की पहचान पिपरिया निवासी 23 वर्षीय अभय राय उर्फ मोंटी के रूप में हुई है. हालांकि अभी तक हत्या की वजह साफ नहीं हो पाई है. पुलिस की ओर से तफ्तीश जारी है
शरीर पर मिले चाकू के कई घाव के निशान
मृतक के सर और चेहरे पर चाकू के कई वार के निशान मिले हैं. कपड़े की फेरी का काम करने वाले युवक का शव बिना कपड़े के तालाब किनारे पड़ा देख इलाके में दहशत का माहौल है. युवक शाम पांच बजे अपने घर से मोटर साइकिल पर निकला था. घरवालों ने उसके मोबाइल पर कई बार कॉल किया, लेकिन सुबह तक उससे संपर्क नहीं हो सका, अगले दिन उसका शव तालाब किनारे पड़ा मिला.
अनूपपुर में तालाब किनारे मिला युवक का शव, इलाके में दहशत, जांच में जुटी पुलिस - दहशत में अनूपपुर
अनूपपुर में पिपरिया गांव के डग्गी तालाब के पास सुबह एक युवक का शव मिला है. 23 वर्षीय अभय राय का शव तालाब किनारे देख इलाके में दहशत का माहौल है, पुलिस पंचनामा कर मामले की जांच में जुट गई है.
तालाब किनारे मिला युवक का शव
हत्या के आरोप में फरार चल रहे आरोपी पकड़ाए, पुलिस ने रखा था 5 हजार का इनाम
तफ्तीश में जुटी पुलिस
युवक का शव देखकर स्थानीय लोगों ने पुलिस को फोन किया.मौका ए वारदात पर पहुंची पुलिस ने जांच पड़ताल शुरू कर दी है.फिलहाल हत्या के कारणों का अब तक कोई खुलासा नहीं हो सका है. और न ही हत्यारों के संबंध में कोई जानकारी हाथ लगी है. पुलिस ने पंचनामा बनाकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है, साथ ही मामले की तफ्तीश शुरू कर दी है.