अनूपपुर। जिले में कोरोना वायरस के बढ़ते कहर को देखते हुए केलक्टर ने कोविड केयर सेंटर में भर्ती संक्रमित मरीजों के इलाज के साथ ही मनोरंजन का पूरा ध्यान रखने के निर्देश दिए हैं. जिसके बाद कोविड केयर सेंटर में क्रिकेट और योगाभ्यास का आयोजन किया गया. जिससे कोरोना संक्रमित मरीजों का मनोरंजन हो रहा है.
अनूपपुर: संक्रमित मरीजों के लिए कोविड केयर सेंटर में योगाभ्यास के साथ क्रिकेट का आयोजन - कोविड केयर सेंटर में योग
अनूपपुर में कोविड केयर सेंटर में भर्ती मरीजों का खास ख्याल रखा जा रहा है. यहां मरीजों के इलाज के साथ ही कोविड केयर सेंटर में क्रिकेट और योगाभ्यास का आयोजन किया गया. जिससे कोरोना संक्रमित मरीजों का मनोरंजन हो रहा है.
एक ओर कोरोना का संक्रमण जिले में तेजी से बढ़ रहा है. वहीं प्रशासन द्वारा संक्रमित मरीजों की इम्युनिटी पावर को बढ़ाने के लिए तरह-तरह के पहल कर रहा है. इसी प्रकार संक्रमित मरीजों के मनोरंजन के लिए कोविड केयर सेंटर में क्रिकेट का आयोजन किया जा रहा है. जिससे बच्चे और युवाओं का मनोरंजन हो रहा है. वहीं योगाभ्यास कराकर संक्रमित मरीज कोरोना को मात देने में लगे हैं. प्रशासन के इस प्रयास से मरीजों में सकारात्मकता आ रही है, वहीं उनका मनोबल भी बढ़ रहा है.
वहीं कलेक्टर द्वारा निर्देश मिलने के बाद संक्रमित मरीजों की दिनचर्या में पूरी तरह से बदलाव किया जा रहा है. सुबह की शुरुआत व्यायाम से होती है. उसके बाद संक्रमित बच्चे युवा और बुजुर्गों को क्रिकेट खेला जाता है. जिससे उनमें कोरोना से लड़ने के लिए सकारात्मक ऊर्जा मिल रही है. प्रशासन द्वारा इस पहल से कोविड केयर सेंटर में भर्ती मरीज खुश दिखाई दे रहे हैं.