मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

लॉकडाउन: ग्रामीण क्षेत्रों में शुरू हुआ रोजगार सृजन, मनरेगा श्रमिकों को मिला काम

अनूपपुर जिले में अब श्रमिकों के लिए रोजगार के अवसर बढ़ेंगे. कलेक्टर के निर्देश पर गरीब व बेसहारा वर्गों को मनरेगा कार्यों में छूट प्रदान की गई.

Creation of jobs for workers
रोजगारों का हुआ सृजन

By

Published : Apr 28, 2020, 8:58 AM IST

Updated : Apr 28, 2020, 11:07 AM IST

अनूपपुर। एक ओर जहां लॉकडाउन का पालन किया जा रहा है, तो वहीं बेसहारा वर्ग को ग्राम पंचायतों में मनरेगा कार्यों के लिए छूट प्रदान की गयी, ताकि ग्रामीण स्तर पर रोजगारों का सृजन हो सकें. इसके साथ ही शासन द्वारा निर्देशित राहत योजनाओं पर भी प्राथमिकता के साथ अमल किया जा रहा है.

कलेक्टर चंद्र मोहन ठाकुर ने मनरेगा कार्यों की छूट देते हुए ग्राम पंचायत और ग्रामीण विकास विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि, ऐसे कार्यों को प्राथमिकता दी जाए, जो श्रमिक हो, जैसे खेत-तालाब, मेड़-बंधान और अन्य जल संवर्धन एवं संरक्षण के कार्य शामिल हों, ताकि रोजगारों की संख्या में इजाफा हो और अधिक से अधिक लोगों को रोजगार मिल सकें.

जिले में मनरेगा के तहत 267 ग्राम पंचायतों में 3,285 कार्य प्रारम्भ हो गये हैं, जिनमें अभी के समय में 16,319 श्रमिक कार्य कर रहे हैं. प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत 106 ग्राम पंचायतों में कार्य किए जा रहे हैं. इस दौरान सामाजिक दूरी (2 व्यक्तियों के बीच 1 मीटर की दूरी) और चेहरे को मास्क/गमछे से ढंके रखने, नियमित रूप से हाथ धोने को लेकर निर्देश दिए गए हैं. साथ ही ऐसे श्रमिक जिन्हें सर्दी, खांसी, बुखार, सांस लेने में तकलीफ है, उन्हें स्वास्थ्य जांच कराने के निर्देश दिए गए हैं.

कलेक्टर द्वारा निर्माण कार्य करवाने वाले सभी विभागों को भी सामाजिक दूरी एवं कोरोना संक्रमण की रोकथाम के संबंध में निर्देश जारी किए गए हैं. निर्माण संबंधी ये निर्देश शहरी एवं ग्रामीण दोनों क्षेत्रों के लिए हैं. इन सभी एजेंसी को कार्य सहित श्रमिकों की सूचना संबंधित जानकारी ग्रामीण क्षेत्रों में एसडीएम कार्यालय और शहरी क्षेत्रों के लिए जिला मजिस्ट्रेट को देनी होगी.

Last Updated : Apr 28, 2020, 11:07 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details