मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

अनूपपुर में 18 से 44 साल के लोगों का टीकाकरण, पहले दिन 80 लोगों ने लगवाई वैक्सीन - 80 on the first day

अनूपपुर में 18 से 44 साल के लोगों को कोरोना टीका लगाया जा रहा है, बुधवार को 80 लोगों को टीका लगाया गया, वहीं अब तक 67,231 लोगों ने टीका लगवा लिया है.

covid Vaccination: It took 80 on the first day, so far more than 6 thousand
पहले दिन 80 को लगा, अब तक 6 हजार से ज्यादा को लगा

By

Published : May 6, 2021, 9:58 AM IST

Updated : May 6, 2021, 10:20 AM IST

अनूपपुर।जिले में गुरूवार को 18 से 44 साल से अधिक उम्र के लोगों को कोविड की वैक्सीन लगाई गई. पहले दिन जिले में 80 लोगों ने कोरोना का टीका लगवाया है.

जिले में ऐसा रहा वैक्सीनेशन

जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ. एसबी चौधरी ने जानकारी देते हुए बताया कि जिले में 18 से 44 साल और 45 से 60 साल से अधिक उम्र के लोग उत्साह पूर्वक कोविड-19 का टीका लगवा रहे हैं. अब तक 67 हजार 231 लोगों को पहली और दूसरी डोज लगाई गई है. इसमें 59 हजार 661 व्यक्ति पहली और 7 हजार 570 व्यक्ति दूसरी डोज लगवा चुके हैं.

राजधानी में 18+ वैक्सीनेशन की शुरुआत, पहले दिन लगेंंगे 100 डोज

फ्रंट हेल्थकेयर वैक्सीनेशन के आंकड़े

जिले में अब तक 4 हजार 216 हेल्थ केयर वर्करों को पहली और 2 हजार 997 हेल्थ केयर वर्करों को दूसरी, वहीं 2 हजार 428 फ्रंटलाइन वर्करों को पहली और 1 हजार 562 फ्रंटलाइन वर्करों को दूसरी डोज लग चुकी है. वहीं 18 से 44 साल के 80 व्यक्तियों को पहली, 45 से 59 साल के 30 हजार 430 व्यक्तियों को पहली और 1 हजार 215 व्यक्तियों को दूसरी और 60 वर्ष से अधिक आयु के 22 हजार 507 व्यक्तियों को पहली और 1 हजार 796 व्यक्तियों को कोविड-19 का दूसरा डोज लगाया जा चुका है.

जिला टीकाकरण अधिकारी ने नागरिकों से अपील की है कि 18 वर्ष से 44 वर्ष की उम्र के व्यक्ति कोविन र्पोटल पर ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कराने के बाद ही कोविड का टीका लगवाने के लिए टीकाकरण केंद्र पर आए.

Last Updated : May 6, 2021, 10:20 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details