मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

शौचालय में 'करप्शन का कीड़ा': बाहर से चमकाया, अंदर खटारा

अनुपपुर के डोंगरिया कला ग्राम पंचायत में जमकर भ्रष्टाचार किया जा रहा है. चौंकाने वाली बात यह है कि अधिकारियों ने यहां बनाए गए सामुदायिक स्वच्छता परिसर को बाहर से चमका तो दिया लेकिन अंदर कबाड़ खाना बना दिया.

Corruption: Beautiful toilet from outside, junkyard inside
भ्रष्टाचार : बाहर से सुंदर शौचालय, अंदर कबाड़खाना

By

Published : Apr 26, 2021, 11:02 AM IST

अनूपपुर। जिले के कोतमा जनपद के अंतर्गत ग्राम पंचायत डोंगरिया कला में सामुदायिक स्वच्छता परिसर के निर्माण में भ्रष्टाचार किया गया है. यहां पंचायत ने बाहरी दीवारों और दरवाजो पर रंग-रोगन करा दिया, वहीं अंदर से बिना प्लास्टर किए छोड़ दिया. जिसके चलते इसकी हालत कबाड़ खाने में तब्दील हो गई है. यही नहीं सामुदायिक स्वच्छता परिसर को लोगों के उपयोग के लिए चालू भी दिखा दिया.

अंदर से बदहाल शौचालय, नहीं हुआ प्लास्टर
  • 3 लाख 80 हजार की लागत से बना शौचालय

जानकारी के मुताबिक सामुदायिक स्वच्छता परिसर के निर्माण के लिए विभाग द्वारा 3 लाख 80 हजार रुपए की लागत से निर्माण कराया गया है. जिसमें पुरुष और महिला शौचालय का निर्माण किया जाना है.

भ्रष्टाचार को ऑक्सीजन दे रहे बीजेपी विधायक! सालों से अटका रोड निर्माण

  • बाहर चमकाया, अंदर रख दी लकड़ियां

स्वच्छता परिसर के निर्माण में पंचायत ने बाहर से शौचालय निर्माण पूरा दिखा दिया, वहीं अंदर अभी तक ना तो शौचालय का निर्माण किया और ना ही दीवारों पर प्लास्टर ही हुआ, शौचालय के लिए आवश्यक सेप्टिक टैंक का भी निर्माण अभी तक अधूरा पड़ा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details