मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

कोरोना वालेंटियर्स को दी जाएगी ड्रेस किट, कलेक्टर ने किया शुभारंभ - अनूपपुर कलेक्टर

अनूपपुर में चल रहें 'मैं कोरोना वालेंटियर्स' अभियान के तहत कार्य कर रहे कोरोना वालेंटियर्स को ड्रेस किट दी जाएगी. सोमवार को कलेक्टर चन्द्रमोहन ठाकुर ने तीन वालेंटियर्स को प्रतीक स्वरूप ड्रेस किट बांटकर इस कार्य का शुभारंभ किया.

dress kit
ड्रेस किट

By

Published : May 11, 2021, 12:52 AM IST

अनूपपुर। जिले में चल रहें 'मैं कोरोना वालेंटियर्स' अभियान के तहत कार्य कर रहे कोरोना वालेंटियर्स को ड्रेस किट दी जाएगी. सोमवार को कलेक्टर चन्द्रमोहन ठाकुर ने तीन वालेंटियर्स को प्रतीक स्वरूप ड्रेस किट बांटकर इस कार्य का शुभारंभ किया. कलेक्टर ने अमलाई के कोरोना वालेंटियर्स संजय शुक्ला, मनीष चौहान तथा मेडियारास के वालेंटियर्स मोहन सिंह को ये किट प्रदान कर उनका उत्साहवर्धन किया.

कोरोना वालेंटियर्स की महत्वपूर्ण भूमिका
इस मौके पर कलेक्टर ने किल कोरोना अभियान में कोरोना वालेंटियर्स की महत्वपूर्ण भूमिका को रेखांकित करते हुए इनका किल कोरोना अभियान में उपयोग किए जाने की जरूरत जताई. वालेंटियर्स का इस अभियान में जरूरत के हिसाब से बेहतर उपयोग किया जाए.

1500 कोरोना वालेंटियर्स निभा रहे जिम्मेदारी
जिले में अब तक लगभग 1500 कोरोना वालेंटियर्स अपना पंजीयन करा चुके हैं. ये वालेंटियर्स टीकाकरण केंद्र में सहयोग देने से लेकर लोगों को टीकाकरण हेतु प्रेरित करने का काम कर रहें हैं. साथ ही रेलवे स्टेशन पर थर्मल स्क्रीनिंग कर रहें हैं, एव मास्क बनाकर उनका निःशुल्क वितरण भी कर रहैं हैं. ये वालेंटियर्स जरूरतमंदों को घरों में दवाई पहुंचाने का कार्य भी कर रहें हैं.

कोरोना योद्धाओं को वालेंटियर्स पिला रहे काढ़ा

गौरतलब है कि जिला समन्वयक जन अभियान परिषद उमेश पाण्डेय ने बताया कि मुख्यमंत्री द्वारा पूरे प्रदेश में कार्य कर रहे इन वालेंटियर्स को प्रोत्साहन स्वरूप ड्रेस किट प्रदान करने का निर्णय लिया है. जिसके तहत एक टीशर्ट, टोपी, मास्क, गमछा व आईडी कार्ड कोरोना वालेंटियर्स को प्रदान किये जाएंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details