मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

शहडोल में मिले कोरोना पॉजिटिव ने बढ़ाई अनूपपुर जिला प्रशासन की चिंता, दोनों जिलों की सीमाएं सील - कोरोना के दो मरीज

अनूपपुर जिले से लगे शहडोल में कोरोना पॉजिटिव मरीजों के बाद प्रशासन हरकत में आ गया है, जिसके चलते जिलों की सीामाएं सील कर दी गईं हैं.

Curfew in Anuppur
अनूपपुर में कर्फ्यू

By

Published : Apr 30, 2020, 11:40 AM IST

Updated : Apr 30, 2020, 4:12 PM IST

अनूपपुर। जिले से लगे हुए शहडोल जिले में सोमवार को कोरोना के दो मरीज मिलने के बाद प्रशासन हरकत में आया और पॉजिटिव मरीज के साथ व उनके संपर्क में आने वाले अनूपपुर जिले के तीनों व्यक्तियों को प्रशासन ने ढूंढ़ निकाला है. शहडोल जिले में 2 व्यक्तियों की रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद प्रशासन की चिंता बढ़ गई है और स्थितियों को देखते हुए अनूपपुर जिला कलेक्टर ने जिले में 3 दिन का कर्फ्यू लगा दिया है, साथ ही शहडोल जिले की सीमाएं सील कर दी गईं हैं.

अनूपपुर में कर्फ्यू

कोरोना पॉजिटिव के संपर्क में वालों को प्रशासन ने खोज कर उनकी जांच करवाई है, साथ ही इन्हें कोतमा स्थित क्वॉरेंटाइन सेंटर में रखा गया है. ब्लड सैंपल लेकर जांच के लिए भेज दिए गए हैं. रिपोर्ट आने के बाद ही कुछ स्पष्ट हो पाएगा, हालांकि अभी तक अनूपपुर जिले में कोई भी कोरोना केस नहीं है.

Last Updated : Apr 30, 2020, 4:12 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details