अनूपपुर। अनूपपुर जिले में कोरोना संक्रमितों की संख्या लगातार बढ़ रही है, इसे ध्यान में रखते हुए जिले के कोविड केयर सेंटर में मरीजों के इलाज और बेहतर चिकित्सकीय सुविधाओं के साथ-साथ उनके मानसिक और शारीरिक स्वास्थ्य का भी ध्यान रखा जा रहा है. मरीजों को योगाभ्यास भी कराया जा रहा है.
कोरोना संक्रमितों से कराया गया योगाभ्यास, मरीजों का रखा जा रहा खास ध्यान - कोरोना अपडेट अनूपपुर
अनूपपुर जिले के कोविड केयर सेंटर में गुरुवार को कोरोना संक्रमित मरीजों को योगाभ्यास कराया गया. जिसे सभी मरीजों ने उत्साह के साथ किया. वहीं कुछ मरीजों ने नियमित रूप से योग करने की बात भी कही.
स्वास्थ्य विभाग का कहना है कि कोरोना से लड़ाई में समय से उपचार उपलब्ध होने के साथ-साथ मरीजों में आत्मविश्वास और सकारात्मक ऊर्जा का रहना आवश्यक है. कोविड केयर सेंटर में बेहतर वातावरण निर्मित रहे, इसके लिए व्यवस्थाओं में नियमित रूप से सुधार किया जा रहा है और योगाभ्यास कराया जा रहा है.
योगाभ्यास के दौरान डॉक्टर शिवेंद्र द्विवेदी ने कोरोना मरीजों को गुरुवार को सुबह योगाभ्यास कराया, जिसमें वर्तमान में उपचाररत कोरोना संक्रमित मरीजों ने पूर्ण उत्साह के साथ सहभागिता निभायी और कुछ संक्रमितों ने इस गतिविधि को नियमित रूप से संचालित करने के लिए स्वयं वालंटियर बनने की भी बात कही.