अनूपपुर।मध्यप्रदेश में कोरोना की तीसरी लहर (old man dies of corona) के बीच अब मौतें भी होने लगी हैं. अनूपपुर जिले में मंगलवार को एक कोविड मरीज की मौत हो गई. हैरत वाली बात यह है कि रिपोर्ट आने से पहले ही संक्रमित व्यक्ति का बगैर कोविड प्रोटोकॉल के अंतिम संस्कार करा दिया गया. ग्राम वेंकट नगर निवासी 75 वर्षीय जमुना प्रसाद सोनी को 9 जनवरी को सांस लेने में परेशानी हो रही थी. इलाज के लिए अनूपपुर जिला अस्पताल लाया गया. लेकिन यहां हालत बिगड़ने पर उन्हें शहडोल मेडिकल अस्पताल रिफर कर दिया. जहां इलाज के दौरान मंगलवार को उनकी मौत हो गई. वेंकटनगर में उनका अंतिम संस्कार कर दिया गया. मृतक की कोविड जांच अनूपपुर एवं शहडोल में हुई थी, लेकिन मौत के पहले और अंतिम संस्कार किए जाने से पहले तक जांच रिपोर्ट नहीं आ सकी थी.
अंतिम संस्कार में शामिल लोगों के सैंपल लेने के आदेश
इस मामले पर ईटीवी भारत ने मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉक्टर एससी राय से बात की. उन्होंने बताया कि जमुना प्रसाद पहले बिलासपुर के निजी हॉस्पिटल में भर्ती थे. हालत खराब होने पर परिजनों ने उन्हें अनूपपुर चिकित्सालय में भर्ती कराया था. जहां से तत्काल शहडोल मेडिकल कॉलेज रिफर कर दिया गया. उनकी कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी. जिसके बाद जैतहरी जनपद के सीईओ को परिजनों और अंतिम संस्कार में शामिल लोगों के सैंपल लेने के निर्देश दिए गए हैं.