अनूपपुर। भाजपा प्रत्याशी बिसाहूलाल सिंह द्वारा भगवान राम और राजा दशरथ की पत्नी कौशल्या पर विवादित टिप्पणी की गई है. जिसका कांग्रेस ने विरोध किया है. कांग्रेस बिसाहू लाल सिंह के खिलाफ कार्रवाई की मांग को लेकर कोतवाली पुलिस में आवेदन भी दिया है.
बिसाहू लाल सिंह के खिलाफ विरोध प्रदर्शन करते हुए आज कांग्रेस ने पुलिस में इस पूरे मामले की शिकायत की है. प्रदर्शनकारियों ने पुलिस को एक सीडी भी सौंपी है, जिसमें बिसाहू लाल सिंह विवादित बयान देते नजर आ रहे हैं. पुलिस का कहना है कि मामले में सभी बिंदुओं पर जांच की जाएगी और दोषी पाए जाने पर आगे की कार्रवाई भी की जाएगी.