अनूपपुर। अमरकंटक में 3 दिनों के अल्प प्रवास पर आए केंद्रीय राज्यमंत्री प्रहलाद पटेल पर कांग्रेस विधायक सुनील सराफ ने निशाना साधा है. कांग्रेस विधायक ने कहा कि केंद्रीय मंत्री ने सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां उड़ाईं हैं. उन्होंने कहा कि बीजेपी में प्रहलाद पटेल इकलौते नहीं हैं जो इस तरह का काम कर रहे हैं, कई नेता हैं, जो पहले भी ये काम करते आ रहे हैं. बीजेपी कहती कुछ और है करती कुछ और है.
केंद्रीय मंत्री के कार्यक्रम में सोशल डिस्टेंसिंग की उड़ी धज्जियां, कांग्रेस विधायक ने साधा निशाना - social distancing violation allegation on prahlad patel
कांग्रेस विधायक सुनील सराफ ने तीन दिनों के अल्प प्रवास पर अमरकंटक पहुंचे केंद्रीय मंत्री प्रहलाद सिंह पटेल पर सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों का पालन नहीं करने का आरोप लगाया है.
दरअसल केंद्रीय राज्य मंत्री प्रहलाद पटेल 3 दिनों के प्रवास में अमरकंटक आए हुए थे. जहां उन्होंने संभाग और जिले के जनप्रतिनिधि और विभाग के अधिकारियों की मीटिंग ली थी. इसके बाद जिले के सैकड़ों बीजेपी कार्यकर्ता केंद्रीय मंत्री से मिलने पहुंच गए और वहां भीड़ जमा हो गई. इस दौरान सोशल डिस्टेंसिंग का ध्यान नहीं रखा गया. इतना ही नहीं कई कार्यकर्ता तो मास्क तक नहीं लगाए थे.
कांग्रेस विधायक ने कहा कि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को अपना सर्वे-सर्वा मानने वाले केंद्रीय मंत्री ही उनके आदेशों की अवहेलना कर रहे हैं. विपक्ष के साथ प्रशासन दोहरा रवैया अपना रहा है. जहां बीजेपी सैकड़ों की तादाद में कार्यकर्ताओं को बुलाकर बैठक करती है.