अनुपपुर। कांग्रेस पार्टी के 'गरीब' विधायक बिसाहूलाल सिंह मुख्यमंत्री अन्नपूर्णा योजना का भरपूर लाभ उठा रहे है. और जिन्हें वाकई में उनका हक मिलना चाहिए, उनका हम मार रहे हैं.
हर महीने ले रहे राशन
पूर्व मंत्री और वर्तमान विधायक छल-कपट से गरीबों का राशन हड़प रहे हैं. वो मुख्यमंत्री अन्नपूर्णा योजना के तहत हर महीने 55 किलो अनाज ले रहे हैं. उन्होंने परिवार का मुखिया भी अपनी पत्नी जगोतिया बाई सिंह को घोषित किया है.
कांग्रेस के 'करोड़पति गरीब' विधायक
बता दें कि बिसाहूलाल सिंह के पुत्र रामराज सिंह की मृत्यु लगभग एक साल पहले हो चुकी है. इसके बाद भी उनके नाम से राशन लिया जा रहा है. विधायक के पास करोड़ों की जमीन है. जिसमें उनका घर, कई एकड़ भूमि और अनूपपुर में होटल भी शामिल है.लेकिन फिर भी वे गरीबों का हक मार रहे हैं.
राशन कार्ड निरस्त करने की मांग
वहीं जनहित में आग्रह किया गया है कि कांग्रेस पार्टी के पूर्व मंत्री और वर्तमान विधायक बिसाहूलाल सिंह का राशन कार्ड और समग्र आई. डी. निरस्त की जाए. साथ ही उनके खिलाफ कार्रवाई की जाए.
जनहित में आग्रह किया गया है