अनूपपुर।मध्यप्रदेश में उपचुनाव को लेकर सरगर्मी तेज हो गई है. वहीं शुक्रवार से प्रत्याशियों ने अपना नामांकन दाखिल करना शुरू कर दिया है. जिसे देखते हुए कांग्रेस और बीजेपी चुनाव में जोर आजमाइश लगाने से भी नहीं चूक रहे हैं. अनूपपुर में आयोजित कांग्रेस की बैठक में पूर्व विधानसभा अध्यक्ष एनपी प्रजापति अन्य कांग्रेस नेताओं के साथ रमेश सिंह ने कांग्रेस की सदस्यता ग्रहण की और विश्वनाथ सिंह कुंजाम को भारी मतों से विजयी बनाकर उन्हें उपचुनाव में जीतना की बात कही गई. इसके साथ ही शनिवार से कांग्रेस प्रत्याशी के लिए चुनावी अभियान की शुरुआत होगी.
उपचुनाव: कांग्रेस प्रत्याशी विश्वनाथ सिंह कुंजम कल से शुरू करेंगे चुनावी अभियान - vishwanath singh kunjam
अनूपपुर में आयोजित कांग्रेस की बैठक में पूर्व विधानसभा अध्यक्ष एनपी प्रजापति अन्य कांग्रेस नेताओं के साथ रमेश सिंह ने कांग्रेस की सदस्यता ग्रहण की और विश्वनाथ सिंह कुंजाम को भारी मतों से विजयी बनाकर विधायक बनाने की बात कही. इसके साथ ही शनिवार से कांग्रेस प्रत्याशी के लिए चुनावी अभियान की शुरुआत होगी.
कांग्रेस प्रत्याशी विश्वनाथ सिंह कुंजम कल से शुरू करेंगे चुनावी अभियान
इस दौरान कांग्रेस जिलाध्यक्ष ने बताया कि कल सुबह अमरकंटक में मां नर्मदा के दर्शन और आशीर्वाद के बाद चुनावी शंखनाद किया जाएगा और समस्त कांग्रेस नेता और कार्यकर्ता मिलकर कांग्रेस प्रत्याशी के पक्ष में प्रचार शुरू करेंगे. अब देखना यह दिलचस्प होगा कि भाजपा आगे क्या रणनीति बनाती है, जिससे कि इस चुनाव में भाजपा कांग्रेस की चुनौती से निपट सके.