अनूपपुर।भारत जोड़ो अभियान (Bharat Jodo Yatra) के तहत अनूपपुर में निकाली गई रैली में कांग्रेस नेताओं के बीच तकरार साफ नजर आई. रैली में कोतमा के कांग्रेस विधायक सुनील सराफ का विवादित बयान सामने आया है. जिले में दो रैली निकालने पर कोतमा विधायक (MLA Sunil Saraf)ने अपने ही पार्टी के नेताओं को भाजपा का दलाल कह दिया. कोतमा विधानसभा में छतई से भारत जोड़ो अभियान के तहत निकली गई रैली में विधायक सुनील सराफ ने कहा कि कोतमा से कोई अधिकृत रैली नहीं निकाली गई है. कुछ भारतीय जनता पार्टी के टुकड़ों में पलने वाले दलाल जो चुनाव में भाजपा का काम करते हैं भाजपा के इशारे में सदैव कार्य करते हैं. कोतमा विधायक ने अपने ही पार्टी के नेताओं पर आरोप लगाते हुए कहा कि पार्टी के आलाकमान से इसकी शिकायत कर दी गई है उन कार्रवाई की जाएगी.
कांग्रेस ने निकाली 2 रैली: अनूपपुर जिले में 9 नवंबर से कोतमा विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस के जिला अध्यक्ष और विधायक फुंदेलाल सिंह ने पत्र जारी कर कोतमा के गांधी चौक से भारत जोड़ो यात्रा आरंभ करने की सूचना दी थी. कोतमा से शुरू की गई यात्रा में कांग्रेस के जिला अध्यक्ष और विधयाक फुंदेलाल सिंह मार्को, प्रदेश महासचिव कांग्रेस रमेश सिंह, यूथ कांग्रेस जिला अध्यक्ष गुड्डू चौहान, जिला पंचायत अध्यक्ष प्रीति रमेश सिंह, सहित सैकड़ों कांग्रेसी शामिल हुए. जिसे कोतमा विधयाक ने बयान में इशारों में फर्जी कांग्रेसी और भाजपा के दलाल की संज्ञा दे डाली थी. कोतमा विधायक सुनील सराफ ने अलग से कोतमा विधानसभा के छतई गांव से रैली निकाली. जिसमें कोतमा विधायक सुनील सराफ, कोतमा नगरपालिका अध्यक्ष अजय सराफ सहित उनके समर्थक शामिल हुए.