मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

अनूपपुर कांग्रेस में तकरार कोतमा विधायक ने अपने पार्टी के नेताओं को बताया भाजपा का दलाल - अनूपपुर कांग्रेस नेता

अनूपपुर कांग्रेस कमेटी में काफी समय से जिला अध्यक्ष और विधायक के बीच तकरार देखी जा रही है. वर्तमान में देश भर में चल रही भारत जोड़ी यात्रा (Bharat Jodo Yatra) के तहत अनूपपुर यात्रा के दौरान विधायक और जिला अध्यक्ष के बीच खींचतान साफ नजर आई. अनूपपुर कांग्रेस कमेटी द्वारा 8 नवंबर को भारत जोड़ो यात्रा का प्रारूप तय किया और 9 अगस्त को कोतमा विधानसभा क्षेत्र के गांधी चौक से रैली निकाली. ठीक इसके विपरीत कोतमा विधायक सुनील सराफ ने अपने विधानसभा क्षेत्र के ग्राम छतई से अलग यात्रा निकाली.

conflict between anuppur congress leaders
अनूपपुर कांग्रेस में तकरार

By

Published : Nov 10, 2022, 8:36 PM IST

अनूपपुर।भारत जोड़ो अभियान (Bharat Jodo Yatra) के तहत अनूपपुर में निकाली गई रैली में कांग्रेस नेताओं के बीच तकरार साफ नजर आई. रैली में कोतमा के कांग्रेस विधायक सुनील सराफ का विवादित बयान सामने आया है. जिले में दो रैली निकालने पर कोतमा विधायक (MLA Sunil Saraf)ने अपने ही पार्टी के नेताओं को भाजपा का दलाल कह दिया. कोतमा विधानसभा में छतई से भारत जोड़ो अभियान के तहत निकली गई रैली में विधायक सुनील सराफ ने कहा कि कोतमा से कोई अधिकृत रैली नहीं निकाली गई है. कुछ भारतीय जनता पार्टी के टुकड़ों में पलने वाले दलाल जो चुनाव में भाजपा का काम करते हैं भाजपा के इशारे में सदैव कार्य करते हैं. कोतमा विधायक ने अपने ही पार्टी के नेताओं पर आरोप लगाते हुए कहा कि पार्टी के आलाकमान से इसकी शिकायत कर दी गई है उन कार्रवाई की जाएगी.

अनूपपुर कांग्रेस में तकरार

कांग्रेस ने निकाली 2 रैली: अनूपपुर जिले में 9 नवंबर से कोतमा विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस के जिला अध्यक्ष और विधायक फुंदेलाल सिंह ने पत्र जारी कर कोतमा के गांधी चौक से भारत जोड़ो यात्रा आरंभ करने की सूचना दी थी. कोतमा से शुरू की गई यात्रा में कांग्रेस के जिला अध्यक्ष और विधयाक फुंदेलाल सिंह मार्को, प्रदेश महासचिव कांग्रेस रमेश सिंह, यूथ कांग्रेस जिला अध्यक्ष गुड्डू चौहान, जिला पंचायत अध्यक्ष प्रीति रमेश सिंह, सहित सैकड़ों कांग्रेसी शामिल हुए. जिसे कोतमा विधयाक ने बयान में इशारों में फर्जी कांग्रेसी और भाजपा के दलाल की संज्ञा दे डाली थी. कोतमा विधायक सुनील सराफ ने अलग से कोतमा विधानसभा के छतई गांव से रैली निकाली. जिसमें कोतमा विधायक सुनील सराफ, कोतमा नगरपालिका अध्यक्ष अजय सराफ सहित उनके समर्थक शामिल हुए.

MP Congress : कमलनाथ ने तैनात किए 'जासूस', पार्टी नेताओं की कर रहे कुंडली तैयार, जानें और क्या-क्या काम में जुटे 'गुप्तचर'

फुंदेलाल ने किया बचाव: अनूपपुर कांग्रेस के जिला अध्यक्ष और पुष्पराजगढ़ विधायक फुंदेलाल सिंह मार्को ने कोतमा विधायक का बचाव करते हुए कहा कि कोतमा विधायक ने बयान भावावेश में आकर दिया गया है. उन्होंने कहा कि उत्सुकता के कारण अलग-अलग रैलियां निकाल दी गई है राहुल गांधी की मंशा है कि हर गांव हर गली हर मोहल्ले से भारत जोड़ो यात्रा की रैली निकले और ज्यादा से ज्यादा लोग एकत्र होकर भारत को जोड़ने का प्रयास करें. जिसके तहत ये रैलियां निकाली गई थी और उनका (विधायक सुनील सराफ) बयान ने उत्साह में आकर दिया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details