मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

कलेक्टर सोनिया मीना ने ली अधिकारियों की बैठक, कहा- जिले में लापरवाही बर्दाश्त नहीं - anuppur news

कलेक्टर ने कहा कि वह टीम भावना से काम करना पसंद करती हैं, इसलिए सभी अधिकारी टीम भावना से बेहतर से बेहतर काम करने की कोशिश करें. कलेक्टर ने कहा कि कोरोना संक्रमण से निपटना प्राथमिकता होगी.

Collector Sonia Meena
कलेक्टर सोनिया मीना

By

Published : May 31, 2021, 5:06 PM IST

अनूपपुर। कोरोना संक्रमण के बीचकलेक्टर सोनिया मीना ने जिले के अधिकारियों से कहा है कि वह अपने विभागीय कर्तव्यों का मेहनत, लगन और निष्ठापूर्वक पालन करें. उन्होंने कहा कि अगर किसी भी अधिकारी-कर्मचारी को ड्यूटी के दौरान कहीं भी कोई चुनौती है, तो वह इसकी सूचना तुरंत उन्हें दें, लेकिन काम के प्रति लापरवाही और उदासीनता को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा.

कलेक्टर सोनिया मीना

प्राइवेट एंबुलेंस में पत्नी और बेटी के साथ अस्पताल जा रहा था मरीज, बीच में छोड़कर ड्राइवर हुआ फरार

कलेक्टर मीना ने यह बात जिला अधिकारियों से सोमवार को हुई बैठक में में कही है. बैठक में अपर कलेक्टर सरोधन सिंह समेत विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित थे. कलेक्टर ने कहा कि वह टीम भावना से काम करना पसंद करती हैं, इसलिए सभी अधिकारी टीम भावना से बेहतर से बेहतर काम करने की कोशिश करें. कलेक्टर ने कहा कि कोरोना संक्रमण से निपटना प्राथमिकता होगी, लेकिन साथ में अन्य गतिविधियों को भी शुरु किया जाएगा. कलेक्टर ने अधिकारियों को निर्देश देते हुआ कहा कि जिला अधिकारी स्वयं फील्ड में भ्रमण कर वहां होने वाले काम की मॉनिटरिंग करें.

ABOUT THE AUTHOR

...view details