अनूपपुर। रमजान में कोरोना संक्रमण के प्रति सुरक्षा और बचाव सुनिश्चित करने के लिये अनूपपुर कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में मुस्लिम धर्मगुरुओं के साथ कलेक्टर ने बैठक की. कलेक्टर चंद्रमोहन ठाकुर ने बैठक में कहा कि कोरोना संक्रमण को देखते हुए इस समय किसी भी प्रकार के सार्वजनिक धार्मिक आयोजन की अनुमति नहीं है. जनहित में सभी निर्देशों का पालन करना जरुरी है. किसी भी प्रकार की लापरवाही बड़ा खतरा साबित हो सकती है.
कलेक्टर ने मुस्लिम धर्मगुरुओं के साथ की बैठक - कोरोना
अनूपपुर कलेक्टर ने रमजान से पहले मुस्लिम धर्मगुरुओं के साथ बैठक कर लॉकडाउन का पालन करने की अपील की.
धर्मगुरुओं की बैठक में कलेक्टर ने की चर्चा
कलेक्टर के विचारों से सरोकार रखते हुए मुस्लिम सम्प्रदाय के प्रतिनिधि सदर अंजुमन इस्लामिया कमिटी अनूपपुर मोहम्मद सलीम और जिला वक्फ बोर्ड अनूपपुर के अध्यक्ष रईस खान ने कहा कि जनहित में लॉकडाउन के समस्त निर्देशों का पालन होगा. साथ ही अपील की है कि मुबारक माह रमजान में रोजा रखें, पर नमाज अदायगी और इ़फ्तार घर पर रहकर ही करें.