अनूपपुर। जिले में कलेक्टर चंद्रमोहन ठाकुर ने स्वास्थ्य अमले एवं प्रशासनिक अधिकारियों के साथ बैठक की. इस दौरान उन्होंने कोरोना संक्रमण से सुरक्षा सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं. साथ ही कोरोना संक्रमण को लेकर सतर्क रहने के निर्देश दिए हैं. उन्होंने कहा कि, सभी अधिकारी एवं स्वास्थ्य दल समय-समय पर शासन द्वारा दिए गए निर्देशों का स्वयं पालन करें. साथ ही सम्भावित मरीज की शुरुआत में ही पहचान कर उपाचार किया जाए. जिससे दूसरे लोगों की सुरक्षा सुनिश्चित हो सके.
लक्षण दिखने पर खुद को करें आइसोलेट
कलेक्टर ने लोगों से अपील की है कि, कोरोना के किसी तरह के लक्षण दिखने पर खुद को घर में आइसोलेट कर लें. साथ ही हेल्पलाइन नम्बर 104 पर या ज़िला प्रशासन को तुरंत सूचित करें. उन्होंने अपील की है कि, लोग प्रशासन द्वारा निर्धारित दिशा-निर्देशों का विधिवत रूप से पालन करें. घर में अगर बच्चे, बुजुर्ग या ऐसे व्यक्ति जिन्हें डायबिटीज, उच्च रक्तचाप, तनाव, फेफड़े आदि की समस्या है, उनका विशेष ध्यान रखते हुए दूरी सुनिश्चित करें, साथ ही ऐसे लोगों के लिए विशेष अभियान चलाने के निर्देश दिए गए हैं.
फीवर क्लीनिक में सामान्य बीमारी के उपचार की व्यवस्था
ज़िले में संचालित समस्त 26 फ़ीवर क्लीनिक में सर्दी, खांसी, बुखार, सिरदर्द आदि की समस्याओं वाले मरीजों के लिए अलग से व्यवस्था की गई है. कलेक्टर ने निर्देश दिए कि, सभी फीवर क्लीनिक में स्टाफ़ एवं आने वाले मरीजों के लिए हाथ धोने और सैनिटाइजर की अलग से व्यवस्था की जाए.