अनूपपुर। कैबिनेट मंत्री और बीजेपी प्रत्याशी बिसाहूलाल के समर्थन में प्रचार करने सीएम शिवराज सिंह चौहान आज अनूपपुर पहुंचे. अपनी चुनावी रैली में सीएम ने कहा कि, 'लोकतंत्र में जनता सर्वोपरि होती है, बिसाहूलाल ने सही कहा जनता की सेवा ही भगवान की पूजा है'.
सीएम शिवराज सिंह ने जनता को संबोधित करते हुए कहा कि, 'कांग्रेस की सरकार में सारे काम ठप हो गए थे, बिसाहूलाल मेरे पास आए, उनके कहने पर मैंने 300 करोड़ के विकास कार्यों को स्वीकृत किया. सीएम ने कहा कि, 'ये तो अभी ट्रेलर है, पिक्चर अभी बाकी है'.
सीएम ने कमलनाथ पर निशाना साधते हुए कहा कि, 'मैं कमलनाथ नहीं हूं, जो विकास के लिए एक पैसा नहीं दूं. मैं आपको अनूपपुर के विकास का आश्वासन देता हूं. कमलनाथ कहते हैं कि, मामा ने राज्य के खजाने को खाली कर दिया था, लेकिन मैंने कहा कि, ये औरंगजेब का खजाना नहीं है, जिसे खाली किया जा सकता है'.
बिसाहूलाल के समर्थन में सीएम ने मांगे वोट
सीएम शिवराज सिंह चौहान ने पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ पर जमकर हमला बोला. जनता को शीश नवां कर प्रणाम करते हुए सीएम ने कहा कि, जब 'मैं जनता को प्रणाम करता हूं, तो ये भी कांग्रेस को पसंद नहीं आता. ये हमारी संस्कृति है कि, मैं पुजारी के रुप में प्रदेश रूपी मंदिर के जनता रूपी भगवान को प्रणाम करुं'.