मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

केंद्रीय मंत्रियों के साथ सीएम शिवराज ने ली बैठकः इन मसलों पर हुई बात, कहा- एमपी की जीवन रेखा है नर्मदा

सीएम शिवराज सिंह चौहान रविवार को अमरकंटक पहुंचे. यहां उन्होंने पीडब्ल्यूडी हाउस में मंत्रियों के साथ बैठक ली. उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार ने मां नर्मदा के संरक्षण के लिए कई कार्य कर रही है. (CM shivraj meeeting Amarkantak)

CM shivraj meeeting Amarkantak
सीएम शिवराज बैठक अमरकंटक

By

Published : Apr 24, 2022, 5:02 PM IST

अनूपपुर।मध्यप्रदेश में नर्मदा सेवा मिशन के संबंध में विशेष बैठक आयोजित की गई. बैठक में शामिल होने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान अमरकंटक पहुंचे (CM in Anuppur). भारत सरकार के वन, पर्यावरण एवं जलवायु परिवर्तन विभाग के मंत्री भूपेन्‍द्र यादव, केंद्रीय जल शक्ति मंत्री प्रहलाद सिंह पटेल, मध्य प्रदेश सरकार के वन मंत्री कुंवर विजय शाह व केंद्र एवं राज्य सरकार के वन अधिकारी मौजूद रहे. सर्किट हाउस अमरकंटक पहुंचने के पूर्व इंदिरा गांधी राष्ट्रीय जनजाति विश्वविद्यालय स्थित हेलीपैड (Amarkantak helipad anuppur) में अधिकारी और जनप्रतिनिधियों ने सीएम शिवराज का भव्य स्वागत किया. (CM shivraj meeting in anuppur)

अमरकंटक हेलीपैड में स्वागत

मध्य प्रदेश की जीवन रेखा नर्मदा: मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि नर्मदा मैय्या मध्यप्रदेश की जीवन रेखा है. नर्मदा हमारी आस्था और श्रद्धा का केंद्र है. भौतिक रूप से देखें तो नर्मदा से खेतों की सिंचाई, पीने का पानी और बिजली बनाई जाती है. शिवराज ने कहा हमने नर्मदा सेवा मिशन बनाकर कई काम किए हैं. ताकि नर्मदा का निरंतर प्रवाह होता रहे.

वीडियो में देखें अरविंद भदौरिया का कैसे कुर्ता खींच रहे नरोत्तम मिश्रा, क्या सीएम शिवराज का सम्मान नहीं चाहते गृहमंत्री ? कांग्रेस ने ट्वीट कर ली चुटकी

केंद्रीय मंत्रियों ने किये दर्शन:भारत सरकार के वन पर्यावरण एवं जलवायु परिवर्तन विभाग के मंत्री भूपेन्द्र यादव, केंद्रीय जल शक्ति राज्य मंत्री प्रहलाद सिंह पटेल और मध्य प्रदेश के वन मंत्री विजय शाह ने अमरकंटक प्रवास के दौरान मां नर्मदा के उद्गम मंदिर पहुंचे. मंत्रियों ने मां नर्मदा के दर्शन किये और फिर पूजा अर्चना कर प्रदेश के नागरिकों के सुख समृद्धि की मंगल कामना की. (Central Ministers visited Narmada)

महाकाल के दर पर पहुंचेंगे मोदी, मंदिर के विस्तारीकरण प्रोजेक्ट का करेंगे लोकार्पण

बिना दर्शन के लौटे मुख्यमंत्री: अमरकंटक सर्किट हाउस में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का एक दिवसीय दौरा था. इसमें केंद्रीय और राज्य मंत्री के साथ मुख्यमंत्री ने पीडब्ल्यूडी रेस्ट हाउस में बैठक ली. ऐसा पहली बार हुआ है जब सीएम शिवराज मां नर्मदा का दर्शन किए बिना लौट आए. यह अब जिले में चर्चा का विषय बना हुआ है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details