मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

सीएम शिवराज ने किया फुनगा विद्युत सब स्टेशन का लोकार्पण

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने शनिवार को वीडियो कॉन्फेंसिंग के माध्यम से फुनगा में विद्युत सब स्टेशन का लोकार्पण किया. अनूपपुर के पुंगा क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले 11 ग्राम पंचायतों के ग्रामीणों को इसका लाभ मिलेगा.

Funga Electricity Sub Station
फुनगा विद्युत सब स्टेशन

By

Published : Apr 4, 2021, 2:45 AM IST

अनूपपुर।मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने शनिवार को वीडियो कॉन्फेंसिंग के माध्यम से फुनगा में विद्युत सब स्टेशन का लोकार्पण किया. इस सब स्टेशन के शुरु होने से अब इलाके के लोगों को बिजली की समस्या से छुटकारा मिल जाएगा. इस विद्युत सब स्टेशन की क्षमता 33/11 केवी है.

फुनगा विद्युत सब स्टेशन
  • 11 ग्राम पंचायतों को मिलेगा लाभ

विद्युत सब स्टेशन के लोकार्पण के बाद अनूपपुर के पुंगा क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले 11 ग्राम पंचायतों के ग्रामीणों को इसका लाभ मिलेगा. किसानों को खेती के सिंचाई के लिए पानी की काफी समस्या होती है. लेकिन अब सब स्टेशन के लोकार्पण के बाद किसानों के चेहरे में एक खुशी की लहर दिखाई दे रही है.

मैं बिजली चोर नहीं: सदमे ने ली बुजुर्ग की जान, थमा दिया था लाखों का बिल

  • कार्यक्रम में शामिल लोग

विद्युत सब स्टेशन के लोकार्पण में कार्यपालन अभियंता बृजेश द्विवेदी, बीजेपी जिलाध्यक्ष बृजेश गौतम सहित स्थानीय ग्रामीण और विद्युत विभाग के अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित रहे. लोकार्पण के दौरान विभागीय अधिकारियों ने बताया कि नए सब स्टेशन के प्रारंभ होने से इलाके में अब बिजली की समस्याएं खत्म हो जाएंगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details