अनूपपुर। जगह-जगह पर कोरोना मरीजों के इलाज के लिए कोविड केयर सेंटर बनाए गए है, मगर यहां से आए दिन व्यवस्थाओं में कमी की शिकायतें मिल रही है. वहीं कई सेंटरों में कर्मचारियों द्वारा मरीजों से बदतमीजी की जा रही है. इसी कड़ी में जिला मुख्यालय के कन्या शिक्षा परिषद पर बनाए गए कोविड केयर सेंटर में कोरोना पॉजिटिव मरीज से बदतमीजी करने का मामला सामने आया है, जिसके बाद एक सफाई कर्मी को गिरफ्तार कर लिया गया है.
कोविड केयर सेंटर में मरीज से बदतमीजी, सफाई कर्मचारी गिरफ्तार - अनूपपुर में सफाई कर्मचारी गिरफ्तार
अनूपपुर जिले के कोविड केयर सेंटर में मरीज से बदतमीजी करने के मामले में सफाई कर्मचारी को पुलिस द्वारा गिरफ्तार कर लिया गया.
सफाई कर्मचारी गिरफ्तार
दरअसल ज्ञानेंद्र नाम का सफाई कर्मी कोविड केयर सेंटर में 16 अगस्त की सुबह कमरों की सफाई कर रहा था, तभी उसने मरीज के साथ बदतमीजी की गई. इसकी सूचना डायल 100 को तत्काल दी गई, जहां कोविड केयर सेंटर पहुंची कोतवाली पुलिस ने पूरे मामले को देखते हुए सफाई कर्मचारी के विरुद्ध कई धाराओं में मामला दर्ज कर लिया.