मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

मिड डे मील की दाल में मिले कीड़े, मामले से पल्ला झाड़ रहे समूह और स्कूल प्रबंधन - विकाश खंड समन्वयक मामले को गंभीरता से लेने की बात कह रहे है

अनूपपुर जिले के पुष्पराजगढ़ जनपद अंतर्गत जरही प्राथमिक शाला में बच्चों को दिए जाने वाले खाने में कीड़े पड़ने का मामला सामने आया है. इस लापरवाही पर स्कूल के शिक्षक और समूह के सदस्य अपनी जवाबदारियों से पल्ला झाड़ते नजर आ रहे हैं.

मिड डे मील की दाल में मिले कीड़े, मामले से पल्ला झाड़ रहे समूह और स्कूल प्रबंधन

By

Published : Aug 23, 2019, 11:56 PM IST

अनूपपुर। जिले के पुष्पराजगढ़ जनपद अंतर्गत जरही प्राथमिक माध्यमिक विद्यालय में बच्चों को दिए जाने वाले खाने में कीड़े पड़ने की बात सामने आई है. बताया गया है कि बाजार में मिल रही खराब किस्म के कीड़े लगी दाल को आधे से कम दामों में खरीदकर उसे बच्चों के लिए दिया जाता है.

मिड डे मील की दाल में मिले कीड़े, मामले से पल्ला झाड़ रहे समूह और स्कूल प्रबंधन

स्कूल में लापरवाही इस हद तक है कि यहां बच्चों को प्लेट साफ करने के लिए डिटर्जेंट भी नहीं दिया जाता हैं, जिसके चलते बच्चे खुद ही मिट्टी से अपना प्लेट धोते हैं. स्कूल के शिक्षक और मध्यान्ह भोजन बनाने वाली सहायिका ने कैमरे पर स्वीकार किया हैं कि मध्यान्ह भोजन में जो चावल बच्चों को खिलाया जा रहा है वो बहुत ही घटिया किस्म का है, जबकि दाल में कीड़े लगे हैं.

इस लापरवाही पर स्कूल के शिक्षक और समूह के सदस्य अपनी जवाबदारियों से पल्ला झाड़ते नजर आ रहे हैं. वहीं विकाश खंड समन्वयक मामले को गंभीरता से लेते हुए कार्रवाई करने की बात कहते नजर आ रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details