अनूपपुर।छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का अनूपपुर के रास्ते मध्यप्रदेश की सियासत में प्रवेश हो गया है. सीएम भूपेश बघेल ने अनूपपुर के जैतहरी जनपद में कांग्रेस प्रत्याशी के समर्थन में जनसभा की. इस दौरान उन्होंने कांग्रेस प्रत्याशी विश्वनाथ सिंह के समर्थन में जनता को संबोधित किया. मध्य प्रदेश की 28 सीटों में उपचुनाव होने हैं उसको लेकर कांग्रेस तथा भाजपा चुनाव प्रचार में तेजी से लगे हुए, वहीं अनूपपुर जिले के जैतहरी जनपद में छत्तीसगढ़ मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कांग्रेस के लिए प्रचार शुरु कर दिया है. इस मौके पर छत्तीसगढ़ के कैबिनेट मंत्री कवासी लखमा भी मौजूद थे. वहीं कवासी लखमा ने जनता को संबोधित करते हुए भाजपा सरकार पर जमकर निशाना साधते हुए कहा बीजेपी ने मध्यप्रदेश को कलंकित किया है. कवासी लखमा यहीं नहीं रुके उन्होंने पीएम मोदी पर निशाना साधते हुए कहा कि दो करोड़ नौकरियां जीएसटी नोटबंदी जैसे बड़े मुद्दे पर सरकार को फैल बताया.
MP की सियासत में छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल का प्रवेश, अनूपपुर के जैतहरी में की जनसभा - Shivraj Singh Chauhan
अनूपपुर जिले के जैतहरी जनपद में छत्तीसगढ़ मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का आगमन हुआ. उन्होंने कांग्रेस प्रत्याशी विश्वनाथ सिंह के समर्थन में जनता को संबोधित किया.
मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान मध्य प्रदेश को कलंकित किया जहां बर्तन सामान बिकता है. लेकिन अनूपपुर में विधायक दिखाइए नकली आदिवासी विधायक है. बिसाहूलाल को नकली आदिवासी विधायक बताया भाजपा बहुत पैसा बटेगा सबको खाओ और चुनाव कांग्रेस को जीता. अनूपपुर के जैतहरी स्टेडियम भूपेश बघेल भी बीजेपी पर जमकर बरसे बीजेपी पर तंज कसते हुए कहा 'मैं अपने पुराने प्रदेश में आया हूं और जो सम्मान मुझे मिला उससे मैं अभी भूत हूं' कांग्रेस प्रत्याशी की लड़ाई नहीं हम सब की लड़ाई है तथा भाजपा प्रजातंत्र की पीठ पर छुरा मार गया है अगर विधायक नबी के होते तो उपचुनाव नहीं होते यह अपमान जनता का है. वहीं भूपेश बघेल ने आगामी त्योहार दीपावली की शुभकामनाएं सभी अनूपपुर वासियों को दी.
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने रावण की तुलना बिसाहूलाल सिंह सिद्धू तथा भाजपा को खरीद-फरोख्त की पार्टी बताया भाजपा के पास बहुत पैसा है आप सबको प्रजातंत्र को बचाना तो लड़ाई लड़ना पड़ेगा. इस दौरान मंच में विधानसभा अनूपपुर चुनाव प्रभारी एनपी प्रजापति कांग्रेस जिला अध्यक्ष जयप्रकाश अग्रवाल कांग्रेस प्रत्याशी विश्वनाथ सिंह छत्तीसगढ़ खाद्य मंत्री प्रशासनिक सेवा में रह रहे रमेश सिंह सहित सैकड़ों कार्यकर्ता स्टेडियम में मौजूद थे.