मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

पेड़ से टकराई कार, एक की मौत, तीन गंभीर रुप से घायल - District Hospital Shahdol

अनूपपुर के झिरिया टोल नाका के पास कोतमा जा रही एक कार हादसे का शिकार हो गई और अनियंत्रित होकर पेड़ से टकरा गई. जिसमें एक युवक की मौत हो गई है, वहीं बाकि तीन घायलों को शहडोल के जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया है.

Car collided with tree
पेड़ से टकराई कार

By

Published : May 6, 2020, 11:44 PM IST

अनूपपुर। लॉकडाउन के दौरान भी सड़क हादसे कम होने का नाम नहीं ले रहे हैं, वहीं आज जिले के थाना राजनगर के जरिया टोल नाका के पास एक बड़ा सड़क हादसा हो गया. जिसमें पेड़ से टकराकर एक कार क्षतिग्रस्त हो गई. हादसे में राजनगर निवासी चार युवक दुर्घटनाग्रस्त हुए, जिनमें से तीन युवकों की हालत गंभीर बताई जा रही है वहीं हादसे में एक की मौत हो गई.

हादसे में एक की मौत, तीन घायल

अनूपपुर के झिरिया टोल नाका के पास पेड़ से टकराकर एक कार पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई, कार में राजनगर के चार युवक सवार थे. जिनमें से तीन लोगों की हालत गंभीर बताई जा रही है, वहीं एक युवक ने अस्पताल ले जाते समय रास्ते में ही दम तोड़ दिया. वहीं गंभीर रुप से घायल तीनों युवकों को जिला अस्पताल रेफर किया गया है.

प्राप्त जानकारी के मुताबिक राजनगर निवासी कांग्रेस के मंडल अध्यक्ष गिरिजेश श्रीवास्तव के पुत्र आदित्य श्रीवास्तव, दिवाकर मिश्रा ,धनंजय उपाध्याय, गौरव पांडे कार से राजनगर से कोतमा जा रहे थे. तभी झिरिया टोला केसर के आगे वाहन अनियंत्रित होकर सड़क के नीचे जा पहुंचा और पेड़ से टकरा गया, हादसा इतना भयानक था कि कार पूरी तरह से चकनाचूर हो गई.

इस हादसे में दिवाकर मिश्रा को अस्पताल ले जाने के दौरान मौत हो गई, वहीं बाकि तीन गंभीर युवकों को तत्काल बिजुरी चिकित्सालय से शहडोल के जिला चिकित्साल्य के लिए रेफर कर दिया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details