अनूपपुर। लॉकडाउन के दौरान भी सड़क हादसे कम होने का नाम नहीं ले रहे हैं, वहीं आज जिले के थाना राजनगर के जरिया टोल नाका के पास एक बड़ा सड़क हादसा हो गया. जिसमें पेड़ से टकराकर एक कार क्षतिग्रस्त हो गई. हादसे में राजनगर निवासी चार युवक दुर्घटनाग्रस्त हुए, जिनमें से तीन युवकों की हालत गंभीर बताई जा रही है वहीं हादसे में एक की मौत हो गई.
अनूपपुर के झिरिया टोल नाका के पास पेड़ से टकराकर एक कार पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई, कार में राजनगर के चार युवक सवार थे. जिनमें से तीन लोगों की हालत गंभीर बताई जा रही है, वहीं एक युवक ने अस्पताल ले जाते समय रास्ते में ही दम तोड़ दिया. वहीं गंभीर रुप से घायल तीनों युवकों को जिला अस्पताल रेफर किया गया है.