अनूपपुर।खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति और उपभोक्ता संरक्षण मंत्री बिसाहूलाल सिंह ने जनप्रतिनिधियों से आग्रह किया है कि यह सबसे अहम जिम्मेदारी जनप्रतिनिधियों की है कि वे कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए आम लोगों को मास्क लगाए रखने, सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने, कोरोना के टीके लगवाने और भीड़ ना लगाने के लिए समझाएं और प्रेरित करें. आपने कहा कि आम लोग जनप्रतिनिधियों की बात को ना सिर्फ ध्यान से सुनते हैं बल्कि मानते भी हैं. इसलिए वे लोगों को जागरूक करने में अपने उत्तरदायित्वों का गंभीरता से पालन करें.
कलेक्टोरेट सभागार में ली बैठक में खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति तथा उपभोक्ता संरक्षण मंत्री ने यह बात आज यहां कलेक्ट्रेट में कोरोना संक्रमण की रोकथाम के सिलसिले में सम्पन्न हुई अधिकारियों एवं जनप्रतिनिधियों की बैठक में कहीं.
सब्जी मंडी पर हो निगरानी
खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति और उपभोक्ता संरक्षण मंत्री ने कहा कि सब्जी मंडियों में लोगों की ज्यादा भीड़ देखने में आती है और इससे कोरोना संक्रमण फैलने की संभावना बनी रहती है। आपने इसकी रोकथाम हेतु ऐहतियातन अनूपपुर की थोक सब्जी मंडी को नया बस स्टैंड स्थानांतरित करने के निर्देष दिए. आपने सड़क किनारे बैठकर सब्जी बेचने पर प्रतिबंध लगाने के निर्देश दिए. साथ ही आपने कोतमा की सब्जी मण्डी को भी अन्यत्र स्थानांतरित करने की हिदायत दी. फुटकर रूप से फेरी लगाकर ठेले पर सब्जी बेचने की व्यवस्था की जाए. आपने आम लोगों के बीच मास्कों का प्रचलन बढ़ाने पर जोर दिया.
देवास: प्रभारी मंत्री उषा ठाकुर ने ली कोरोना संबंधी समीक्षा बैठक